आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला GT vs RR के बीच रविवार (29 मई) को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को शुरू होने में महज 1 घंटे से भी कम वक्त बाकी हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह स्टेडियम जिसके नाम पर बना है वो भी इस मुकाबले का लाइव आनंद लेते हुए स्टेडियम में नजर आ सकते हैं. आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां, आपने सही समझा है. हम भारत कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. इस खबर के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री ट्रोल करना शुरू कर दिया.
GT vs RR के मुकाबले का LIVE आनंद लेंगे प्रधानमंत्री
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला GT vs RR के बीच खेला जाएगा. उसे लेकर फैंस के दिलों की धकड़ने तेजी से धड़कने लगी हैं. इस मुकाबले के बाद कुछ फैंस खुश नजर आएंगे और कुछ लोग अपनी पसंदीदा टीम की हार के बाद निराश हो सकते हैं. वहीं इस मुकाबले को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में नजर आ सकते हैं.
इस महामुकाबले में मोदी-शाह की जोड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो सकती है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मैदान पर नजर आएंगे.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. GT vs RR के बीच खेले जाने मुकाबले में मौजूद रहेंगे. वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय समय पर खिलाड़ियों को इंस्पिरेशनल स्पीच देते रहते हैं. वह खेल के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए कई बार नजर आ चुके हैं. उनका यह अंदाज लोगों को काफी पंसद आता है.
लेकिन, आईपीएल के दौरान फैंस किसी को भी ट्रोल करने से बाज नहीं आते हैं. जैसे ही लोगों को पता चला कि आईपीएल के फाइनल मुकाबले में प्रधानमंत्री शामिल होने वाले हैं. तो फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ सी आ गई. एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बढ़िया सुपर ओवर वाली स्क्रिप्ट लिखना, वहीं दूसरे फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिर तो राजस्थान गया...
फैंस ने ल ऐसे लिए मजे
India's Home Minister Amit Shah will attend the IPL 2022 Final.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2022
Congratulations Gujarat titans for winning Ipl 2022 🏆
— Paarth (@Paarth35767651) May 28, 2022
https://twitter.com/EkanshRai9/status/1530566494555447296
India's Home Minister Amit Shah will attend the IPL 2022 Final.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2022
U mean Gujarat titans winning their maiden title. Nice info before match bro. Won't waste time in watching.
— Prasanna Venkatesh (@prasanna85be) May 28, 2022
https://twitter.com/ankitd_4/status/1530571465417818112
#Modiji visiting the #NarendraModiStadium for the IPL finals today be like : #RRvsGT pic.twitter.com/qpSlBbX1ue
— Pratyush Mahapatra (@Pratyush__27) May 29, 2022