"हार की उम्मीद नहीं थी", राजस्थान से मिली हार नहीं पचा पाए हार्दिक पांड्या, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
Published - 16 Apr 2023, 06:47 PM

हार्दिक पांड्या: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से करारी शिकस्त थमाई।इस मैच में कप्तान संजू सैमसन टॉस जीतकर हार्दिक को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। जहां वह इसे सही ढंग से भुना नहीं सके और 178 रनों का लक्ष्य ही रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पावरप्ले में बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी।
इसके बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या इस बात को हजम नहीं कर पा रहे है कि वों हार कैसे गए। लेकिन, इसी बीच तिलमिलाते हुए हरफनमौला खिलाड़ी ने हार के बाद अपने गेंदबाजो की जमकर क्लास ली और एक उट-पटांग प्रतिकिया भी दी है।
हार को नहीं पचा पाए हार्दिक पांड्या
मैच में गुजरात टाइटंस की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत थी। पावरप्ले के बाद यानी लगभग 10 ओवर तक मैच गुजरात की झोली में ही था। लेकिन, संजू सैमसन और हैटमायर ने हार्दिक एंड कम्पनी के कप्तानी लाईन अप की जमकर कुटाई की और मैच को 3 गेंद रहते हुए 3 विकेट से जीत लिया। इस पर उन्होंने कहा कि,
"ईमानदारी से कहूं तो नहीं (पावरप्ले के बाद हार की उम्मीद नहीं थी), लेकिन यही इस खेल की खूबसूरती है। खेल खत्म होने तक कभी खत्म नहीं होता, हमारे लिए एक और सबक। (नूर अहमद) वह ऐसा व्यक्ति है जिसे चुनना मुश्किल है, उसने हमें बड़ी सफलता दिलाई लेकिन अन्य गेंदबाजों ने प्रदर्शन नहीं किया।
शरीर अच्छा है, सब कुछ अच्छा है। यह काफी लंबा टूर्नामेंट है। बहुत सारे मैच बाकी हैं, हमें अभी भी काफी ग्रुप क्रिकेट खेलने की जरूरत है, भले ही हम आज जीत गए हों। (गुजरात के स्कोर पर) मैं छोटा महसूस कर रहा था। मेरे आउट होने के बाद उन्होंने कुछ अच्छे ओवर फेंके, लेकिन हमें थोड़ा और मेहनत करनी चाहिए थी और 200 रन बनाने चाहिए थे।"
अंत के ओवर्स में गुजरात की खराब गेंदबाजी
टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर्स में यानी 3 ओवर में 36 रनों की दरकार थी। लेकिन, गुजरात के गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा पाने में नाकाम साबित हुए। मोहम्मद शमी इस मुकाबले की शुरूआत में काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन, 19वें ओवर में उनके ओवर में अश्विन ने एक चौका और छक्का जड़ा।
इससे पहले ओवर की पहली ही गेंद पर ध्रुव जुरेल ने एक आसमानी छक्का लगाया। हालांकि, उन्होंने उसी ओवर में दोनों ही बल्लेबाजो को आउट कर पवेलियन भेजा था। हालांकि, आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 7 रनों की दरकार थी तभी हैटमायर ने छक्का लगाकर मैच को अपने पाले में किया।
Tagged:
हार्दिक पांड्या GT vs RR IPL 2023 राशिद खान