GT vs RR: हार्दिक-मिलर की जोड़ी ने GT को दिलाया फाइनल का टिकट, RR को मिली 7 विकेट से हार

author-image
Mohit Kumar
New Update
GT vs RR Qualifier 1 Gujarat Titans Won

GT vs RR: आज यानी मंगलवार की रात को आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ी थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर संजू सैमसन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए उन्होंने बोर्ड पर 188 रन लगा दिए थे, लिहाजा गुजरात को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए टाइटंस ने रोमांचक तरीके से 7 विकेट से जीत अपने नाम की है और फाइनल में जगह बनाई है।

संजू सैमसन और जोस बटलर की बदौलत RR ने 188 रन बनाए

GT vs RR क्वालीफायर-1 के बड़े मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद साधारण रही थी। टीम ने 11 रन के संयुक्त स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में अपना विकेट गंवा दिया था। दबाव की इस स्थिति में इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने क्रीज पर आते ही पूरे मैच का रुख पलट कर दिया। संजू ने जोस बटलर के साथ 68 रनों की साझेदारी की, जिसमें उन्होंने ज्यादा योगदान देते हुए सिर्फ 26 गेंदों में 47 रन जड़ डाले। इसके लिए उन्होंने 5 चौके और 3 छक्कों का सहारा लिया।

वहीं संजू की आतिशी पारी के दौरान धीमी गति से रन बनाने वाले बटलर ने अंत के ओवर में विक्राल रूप धारण करते हुए विस्फोटक रूप में बल्लेबाजी करना शुरू किया। ऑरेंज कैप धारी जोस बटलर का बल्ला पिछले कुछ मैचो से शांत था, लेकिन इस मैच में उन्होंने सारी कसर निकालते हुए 56 गेंदों में 86 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए। जिसके बूते राजस्थान रॉयल्स ने 188 रनों का आंकड़ा हासिल किया।

शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने GT को दिलाई आतिशी शुरुआत

वहीं 189 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी GT vs RR मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें गुजरात की पारी की दूसरी गेंद पर ही विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा दिया। दूसरी ही गेंद पर बिना कोई रन बोर्ड पर लगे पहला विकेट गिरने के बाद गुजरात पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई।

ऐसे में शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने मोर्चा संभालते हुए बड़े शॉट खेलकर दबाव को दूर किया और रन गति में बढ़ोतरी की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई, इसी बीच 8वें ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल दुर्भाग्यवश रनआउट हुए। इसके बाद 10वें ओवर में वेड भी 85 रन के संयुक्त स्कोर पर आउट हुए।

हार्दिक-मिलर ने आतिशी अंदाज में गुजरात को दिलाई जीत

शुभमन गिल और मैथ्यू वेड के बैक टू बैक विकेट गिरने के बाद गुजरात इस रन चेज में पिछड़ने वाली थी। एक अच्छी शुरुआत के बाद लगातार डॉट गेंदों ने गुजरात को मुश्किल में ला खड़ा कर दिया था। इस मुश्किल परिस्थिति में अनुभवी डेविड मिलर(68) और कप्तान हार्दिक पाण्ड्या(40) ने शुरुआत में अपना समय लेकर प्रहार करना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 106 रनों की साझेदारी की। जिसने गुजरात को 7 विकेट से जीतने में अहम भूमिका निभाई। GT vs RR मैच में इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है।

IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest News IPL 2022 latest Update GT vs RR GT vs RR Qualifier 1 GT vs RR Qualifier 1 Eden Gardens GT vs RR 2022 GT vs RR Latest News GT vs RR Latest update