"ये सिर्फ अपने लिए खेलता है", शुभमन गिल की सुस्त बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, मीम्स के जरिए लगाई फटकार

Published - 16 Apr 2023, 03:55 PM

GT vs RR: "ये सिर्फ अपने लिए खेलता है", शुभमन गिल की सुस्त बल्लेबाजी देख भड़के फैंस

16 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच आईपीएल 2023 का 23वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 177 रन का स्कोर लगाया। इस दौरान टीम ने अपने 7 विकेट गंवाएं। वहीं, गुजरात की बल्लेबाज़ी खत्म होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। जहां अभिनव मनोहर की तारीफ़ हुई तो अन्य बल्लेबाज़ ट्रोल होते दिखे।

GT vs RR: शुभमन गिल ने खेली सुस्त पारी

GT vs RR

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ शुभमन गिल ने टूक-टूक पारी खेलते हुए 45 रन बनाए। उन्होंने इन रन को हासिल करने के लिए 34 गेंदों का इस्तेमाल किया। दूसरी ओर अभिनव मोहरे ने ताबड़तोड़ पारी खेली 13 गेंद पर 27 रन जमाए। उनके अलावा साई सुदर्शन 19 गेंद में 28 रन, हार्दिक पांड्या 19 गेंद में 28 रन और डेविड मिलर 30 गेंद में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इस प्रदर्शन के बूते जीटी रॉयल्स के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन का लक्ष्य रख सकी। हालांकि, दर्शक जहां अभिनव की पारी से प्रभावित हुए, तो वहीं अन्य बल्लेबाज़ों से काफ़ी निराश दिए। जिसके चलते उन्होंने गुजरात के बल्लेबाज़ों की जमकर खिल्ली उड़ाई। जबकि मनोहर की खूब वाहवाही हुई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: मैच हाईलाइट्स: 24 चौके-11 छक्के, हर गेंद पर दिखा T20 का रोमांच, 9 करोड़ी बल्लेबाज ने आखिरी 5 मिनट में केएल राहुल की टीम से छीनी जीत

GT vs RR: गुजरात की बल्लेबाज़ी पर फैंस की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Saniul_/status/1647622284147044354?s=20

https://twitter.com/GSVB927877355/status/1647607214922944512?s=20

https://twitter.com/RCBSG30/status/1647604028183048196?s=20

https://twitter.com/veerrr97/status/1647613435079958528?s=20

Tagged:

IPL 2023 GT vs RR Abhinav Manohar GT vs RR 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर