'दिन खराब है, कोई चिंता नहीं', हार के बाद भी खुश हैं मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ को लेकर कही खास बात
Published - 08 Apr 2022, 07:27 PM

Table of Contents
GT vs PKBS: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 16वां मैच (GT vs PKBS) आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PKBS) के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम ने गुजरात को 190 रन का टारगेट दिया। वहीं पंजाब किंग्स (GT vs PKBS) क दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत शुभमन गिल के बदौलत बहुत शानदार रही।
जहां पंजाब की टीम ने 34 रन पर अपनी दो विकेट गंवाए वहीं गुजरात की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन के बाद भी पंजाब किंग्स की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह पंजाब किंग्स की आईपीएल 2022 में दूसरी हार। इस हार के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल का क्या कहना है आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए....
GT vs PKBS: 6 विकेट से गुजरात ने दी पंजाब को मात
टॉस हारकर (GT vs PKBS) पंजाब किंग्स की शुरुआत भले ही खराब क्यों न रही हो लेकिन लियम लिविंगस्टोन और युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा ने टीम के स्कोर को 189 तक पहुंचाया। जिसके बदौलत टीम गुजरात टाइटंस जैसी तगड़ी टीम के सामने 190 रन का बड़ा-सा लक्ष्य रख पाई। लेकिन लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा के छक्के-चौके भी पंजाब की की नैय्या को डूबने से नहीं बचा पाए।
दरअसल मैच के अंत रक यही लग रहा था कि यह मैच पंजाब किंग्स की झोली में आएगा और गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की पहली हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन राहुल तेवतिया ने ऐसा होने नहीं दिया और अपनी टीम की पारी के आखिरी ओवर में पासा पलट दिया और पंजाब बनाम गुजरात मैच की शाम अपनी टीम के नाम कर दी।
GT vs PKBS: हार के बाद भी क्यों खुश हैं कप्तान मयंक अग्रवाल?
गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार पंजाब किंग्स की आईपीएल 2022 में अब तक की दूसरी हायार । इस पहले टीम ने अपना दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हारा था। आईपीएल 2022 में मिली दूसरी हार के बाद पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
यह एक कठिन खेल था लेकिन हमने वास्तव में कड़ा संघर्ष किया। हम 5-7 रन कम थे लेकिन हमने शुरुआत के बाद उसे वापस खींच लिया। हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक चीजें थीं। इतने विकेट गंवाने के बाद हमने खुद को उस स्कोर तक पहुंचाने के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए हम इससे बहुत खुश थे। हमने मैदान पर काफी कड़ा संघर्ष किया। यह उन दोनों (रबाडा और अर्शदीप) द्वारा शानदार निष्पादन था, खेल को खींचने के लिए उनके द्वारा शानदार प्रयास, उन्होंने वास्तव में हमें खेल में ला दिया।
मयंक अग्रवल को नहीं पच रही है अपनी हार
आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने मैच प्रेज़न्टैशन में बताया कि वह क्यों इस हार के बाद भी ओडिन स्मिथ का समर्थन करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात के खिलाफ मिली हार को निगलना थोड़ा मुश्किल होगा। मयंक अग्रवाल ने कहा,
आखिरी ओवर किसी का भी गेम हो सकता था। हम ओडियन स्मिथ का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, यह ठीक है, उसके पास शायद एक कठिन खेल था लेकिन यह ठीक है। हम उसे 100% बैक करते हैं। यह सिर्फ क्रिकेट का खेल है, यह निगलने में कड़वा हो सकता है लेकिन यह ठीक है। टीम में बात यह है कि हम हमेशा लोगों का समर्थन करते हैं। अगर उसका दिन खराब है, तो उसका दिन खराब है, कोई चिंता नहीं, हम उसका 100% समर्थन करते हैं।
Tagged:
IPL 2022 GT vs PKBS 2022 GT vs PKBS IPL 2022 GT vs PKBSऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर