शिखर धवन की मजबूरी बना 11.75 करोड़ का ये खिलाड़ी, गुजरात के खिलाफ प्लेइंग-XI बनाना हुआ भारी, जानिए किसे मिलेगी जगह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
GT vs PBKS: शिखर धवन की मजबूरी बना 11.75 करोड़ का ये खिलाड़ी, गुजरात के खिलाफ प्लेइंग-XI बनाना हुआ भारी

GT vs PBKS: आईपी्एल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स को अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Punjab Kings) के खिलाफ उसके होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेलना है. अपना पिछला दोनों मैच आरसीबी और एलएसजी के हाथों गंवा चुकी पंजाब के लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी है. लेकिन ये आसान नहीं होने वाला है.

अपने घर में गुजरात बहुत मजबूत है और उसके किले को तोड़ना शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी के लिए आसान नहीं होग. लेकिन टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए पंजाब को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. आईए देखें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली जीटी को चुनौती देने के लिए शिखर धवन किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.

GT vs PBKS: टॉप ऑर्डर में शिखर के साथ इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

  • गुजरात टाइटंस पर जीत हासिल करने के लिए पंजाब किंग्स को असाधारण खेल का प्रदर्शन करना होगा. इसके लिए जरुरी है कि टीम के टॉप 4 बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करें.
  • एलएसजी के खिलाफ पिछले मैच में सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन ने 70 और जॉनी बेयरेस्टों ने 42 रन की पारी खेली थी लेकिन दोनों अपना विकेट गंवा बैठे थे.
  • इन दोनों में किसी एक को अंत तक खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभानी होगी.
  • वहीं तीसरे और चौथे नंबर के संभावित खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को भी परिस्थिति के हिसाब से क्रीज पर रहते हुए उपयोगी पारी खेलनी होगी.

GT vs PBKS: इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर निर्भर मध्यक्रम

  • पंजाब का मध्यक्रम बहुत हद तक इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों सैम करन और लियाम लिविंग्सटन पर निर्भर करता है. ये दोनों लय में दिखे हैं लेकिन इनका तूफान दिखना बाकी है.
  • अगर गुजरात के खिलाफ अगर इनका प्रदर्शन आ जाए तो फिर पंजाब के लिए बहुत कुछ आसान हो जाएगा.
  • शशांक सिंह पर भी नजरें रहेंगी. लिविंग्सटन एलएसजी वाले मैच में इंजर्ड थे. उनका फिट रहना भी अहम होगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: फाफ डुप्लेसिस ने 39 की उम्र में दिखाया 19 वाला जोश, हवा में उड़कर लपका लाजवाब कैच, ग्लेन मैक्सवेल का रिएक्शन वायरल

GT vs PBKS: अर्शदीप और बराड़ पर रहेगी नजर

  • पंजाब किंग्स की गेंदबाजी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर हरप्रीत बराड़ के नजदीक घूमती रही है.
  • बराड़ काफी किफायती रहे हैं और मुश्किल समय में विकेट निकाल कर दिया है. अर्शदीप सिंह के लिए डेथ ओवर की गेंदबाजी अभी भी समस्या बनी हुई है.
  • उन्हें इसमें सुधार लाना होगा. हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा में कौन इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेलेगा ये देखना होगा. दूसरे स्पिनर के रुप में राहुल चाहर खेल सकते हैं.

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन, लियाम लिविंग्सटन, शशांक सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल/कगिसो रबाडा, राहुल चाहर

ये भी पढ़ें- 10 साल बाद फिर से खेली जाएगी चैंपियंस लीग टी 20, IPL की ये बड़ी टीमें ले सकती हैं हिस्सा

shikhar dhawan PUNJAB KINGS shubman gill Gujarat Titans gt vs pbks IPL 2024