पंजाब के खिलाफ अपना ट्रम्प कार्ड उतारेगा गुजरात? शुभमन गिल इस प्लेइंग-XI पर खेल सकते हैं दांव

Published - 03 Apr 2024, 12:46 PM

GT vs PBKS: पंजाब के खिलाफ अपना ट्रम्प कार्ड उतारेगा गुजरात? शुभमन गिल इस प्लेइंग-XI पर खेल सकते हैं...

GT vs PBKS: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17 वां मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) घरेलू क्रिकेट पंजाब की तरफ से खेलते हैं लेकिन पहला मौका होगा जब वे बतौर कप्तान पंजाब के खिलाफ खड़े होंगे. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स गुजरात को उसी के घर में कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

गुजरात और पंजाब (Gujarat Titans vs Punjab Kings) दोनों ही सीजन में 3-3 मैच खेल चुकी है. 2 मैच जीत गुजरात फिलहाल 5 वें स्थान पर है वहीं 1 जीत के साथ पंजाब 8 वें स्थान पर है. गुजरात अपने होम ग्राउंड में होने वाले अगले मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. आईए देखते हैं कप्तान शुभमन गिल किस प्लेइंग XI के साथ इस मैच में उतर सकते हैं.

GT vs PBKS: टॉप ऑर्डर पर नजर

  • गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन सीजन में अच्छा रहा है लेकिन उनके टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज पिछले तीन मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाया है.
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मैनेजमेंट उम्मीद करेगी कि सलामी जोड़ी के रुप में आने वाली रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल बड़ी और ठोस शुरुआत दें.
  • तीसरे और चौथे नंबर पर साई सुदर्शन और डेविड मिलर को भेजा जा सकता है. सुदर्शन ने रन बनाए हैं लेकिन उन्हें अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाना होगा.
  • मिलर ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 27 गेंद में नाबाद 44 रन रन की मैच जीताऊ पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- “अभी भी बहुत सवाल है”, RCB से जीत के बावजूद खुश नहीं हुए केएल राहुल, इन खिलाड़ियों की लगा डाली क्लास

GT vs PBKS: मीडिल ऑर्डर पर नजर

  • गुजरात टाइटंस 5 वें, छठे और 7 वें नंबर पर विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजई और राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है.
  • ये तीनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं और टीम उम्मीद करेगी ये बल्लेबाज उपयोगी कैमियो खेले.

GT vs PBKS: अफगान स्पिनर्स पर होगी नजर

  • गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी अफगानिस्तान स्पिनर्स पर निर्भर है. टीम में राशिद खान और नूर अहमद मौजूद हैं जो गेंदबाजी को मजबूत बनाते हैं और विविधता लाते हैं.
  • साथ ही तेज गेंदबाज के रुप में मोहित शर्मा और उमेश यादव को मौका मिल सकता है. मोहित शर्मा ने पिछले सभी मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है.
  • उमेश यादव को अपनी गेंदबाजी में सुधार लाना होगा. वे विकेट तो निकाल रहे हैं लेकिन महंगे साबित हो रहे हैं. उन्हें लाइन लेंथ पर मोहित की तरह नियंत्रण रखना होगा.
  • शमी की अनुपस्थिति में उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है.

GT vs PBKS: गुजरात की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजयशंकर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान , नूर अहमद, मोहित शर्मा, उमेश यादव

ये भी पढ़ें- 10 साल बाद फिर से खेली जाएगी चैंपियंस लीग टी 20, IPL की ये बड़ी टीमें ले सकती हैं हिस्सा

Tagged:

shubman gill shikhar dhawan gt vs pbks Gujarat Titans PUNJAB KINGS IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.