रविवार की दोपहर आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर क्रुणाल पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए गुजरात को आमंत्रण दिया। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के बूते मेजबान टीम ने 227 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में एलएसजी ने 171 रन बनाए। परिणामस्वरूप, जीटी की 56 रनों से शानदार जीत हुई।
ऋद्धिमान साहा ने जड़ा अर्धशतक
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई गुजरात टाइटंस को ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार जीत दिलाई। इस बीच पावरप्ले में ही साहा ने अपने खाते में पचास रन दर्ज कर लिए। 20 गेंदों पर उन्होंने इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। 6 ओवर के बाद 78/0।
शुभमन गिल का अर्धशतक
ऋद्धिमान साहा के अलावा शुभमन गिल बी भी अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 29 गेंदों पर पचासा जड़ा। इसी के साथ साहा और गिल के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई। 12 ओवर के बाद 142/0।
साहा की पारी का अंत
विकेटों के लिए तरसती नजर आई लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली सफलता 13वें ओवर में मिली। आवेश खान ने ऋद्धिमान साहा को प्रेरक मांकड़ के हाथों आउट कराया। साहा ने दस चौके और चार छक्के लगाते हुए 43 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। साथ ही ऋद्धिमान और शुभमन गिल के बीच 142 रन की साझेदारी हुई। 13 ओवर के बाद 145/1।
हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए। उन्हें मोहसिन खान ने पवेलियन के लिए रवाना किया। हार्दिक का कैच उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने लपका। 16 ओवर के बाद 184/2।
शतक जड़ने से चुके शुभमन गिल
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ों की कुटाई करते हुए शुभमन गिल ने जमकर रन बनाए। लेकिन वह शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 51 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने भी 21 रन जोड़े। बल्लेबाज़ी में विस्फोटक प्रदर्शन करने के बाद गुजरात टाइटंस ने 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
राशिद खान ने लपका शानदार कैच
नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद खान ने मोहित शर्मा की गेंद पर काइल मेयर्स का शानदार कैच लपका। इससे पहले खान के हाथों मेयर्स को अहम जीवनदान मिला था। जिसका उन्होंने फायदा भी उठाया लेकिन वह ज्यादा देर तक ऐसे नहीं कर सके। काइल ने 32 गेंदों में 48 रन की पारी खेली। 9 ओवर के बाद स्कोर 92/1।
दीपक हुड्डा को शमी ने भेजा पवेलियन वापिस
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को बड़ी सफलता मिली। दीपक हुड्डा को मोहम्मद शमी ने राहुल तेवतिया के हाथों आउट कराया। हुड्डा ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसी ओवर में क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2023 का पहला मैच खेलते हुए अर्धशतक भी जड़ा। 13 ओवर के बाद 121/2।
गुजरात टाइटंस के हाथ लगी बड़ी सफलताएं
गुजरात टाइटंस के हाथों दो बड़ी सफलताएं लगी। 15वें ओवर में पहले मोहित शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस को पवेलियन वापिस भेजा। उन्होंने महज चार रन बनाए। इसके बाद 16वें ओवर में राशिद खान ने क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड किया। क्विंटन ने 41 गेंद में 70 रन बनाए। 16 ओवर के बाद 140/4।
निकोलस का गिरा विकेट
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर नूर अहमद ने निकोलस पूरन का विकेट निकाला। मोहम्मद शमी ने उनका आसान-सा विकेट झटका। 18 ओवर के बाद 155/5 और जीत के लिए 12 गेंदों में 73 रन।
गुजरात टाइटंस की हुई जीत
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 7 के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। जिसके चलते गुजरात टाइटंस ने 56 रन से शानदार जीत दर्ज की।