VIDEO: 6,4,6,6,4... राशिद खान की ऐसी कुटाई कभी नहीं हुई, Mitchell Marsh ने 6 गेंदों तक बनाया भूत
Published - 22 May 2025, 10:38 PM

Table of Contents
Mitchell Marsh: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजय रथ पर सवार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। एक तरफ जीटी अंक तालिका की नंबर एक टीम है तो दूसरी तरफ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मगर इस मुकाबले में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने जीटी के प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान के पीछा हाथ धोकर ऐसे पड़े की उनके ओवर में चौके छक्कों की बरसात कर दी।
राशिद के पीछे पड़े मार्श

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और एडन मार्करम ने टीम को एक बार फिर शानदार शुरुआत दी। मगर मार्करम की पारी 36 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई, लेकिन एक छोर से मिचेल मार्श लगातार गुजरात के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते रहे। सभी गेंदबाजों की कुटाई होता देख जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने अपने प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान को पारी का 12 ओवर डालने के लिए बुलाया और इसी ओवर में मिचेल मार्श ने राशिद की बखिया उधेड़ दी।
मार्श ने की चौके-छक्के की बरसात
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने राशिद के ओवर की पहली गेंद को दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट कर दिया, तो दूसरे ओवर में मार्श ने शानदार चौका जड़ दिया। इसके बाद राशिद के ओवर की तीसरी गेंद पर मार्श ने एक और छक्का मारा तो चौथी गेंद पर तेज तर्रार चौका मारकर चार रन बटोर लिए। वहीं, राशिद की पांचवीं गेंद पर मार्श (Mitchell Marsh) ने एक बार फिर चौका मार दिया तो छठी गेंद पर सिंगल ले लिया। मार्श ने राशिद के इस ओवर में कुल 25 रन बटोर लिए थे जो कि इस मुकाबले का सबसे महंगा ओवर भी था।
— akash singh (@akashsingh17654) May 22, 2025
Mitchell Marsh ने ठोका शतक
लखनऊ की पारी की शुरुआत करने उतरे मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने पहली गेंद से ही अपने इरादों का जाहिर कर दिया था। मार्श पहली गेंद से ही जीटी के गेंदबाजों पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कई मौकों पर गेंद और बल्ले का संपर्क सही ने नहीं हो पा रहा था, लेकिन एक बार आंखें जमने के बाद उन्होंने एक के बाद एक गेंदों को चौके-छक्कों की सर पर भेजना शुरू कर दिया। मार्श ने इस मुकाबले में अपना आईपीएल इतिहास का पहला शतक भी ठोक दिया है। मार्श 56 गेंदों पर यह अद्भुत आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। मार्श ने इस मुकाबले में 64 गेंदों पर कुल 117 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस दौरान मार्श का स्ट्राइक रेट 182.81 का था।
ये भी पढ़ें- Preity Zinta ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, इस वजह से अदालत पहुंची पंजाब किंग्स की मालकिन
ये भी पढ़ें- Delhi Capitals के मुख्य कोच ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से दिल्ली हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर