यश दयाल के ओवर पर बुरी तरह भड़क उठे हार्दिक पांड्या, बोले- "दुनिया इसे याद रखेगी.."

author-image
Alsaba Zaya
New Update
यश दयाल के ओवर पर बुरी तरह भड़क उठे हार्दिक पांड्या, बोले- "दुनिया इसे याद रखेगी.."

हार्दिक पांड्या: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. गुजरात का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है और वह इस सीज़न 6 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाए हुए है. इससे पहले खेले गए मुकाबले में केकेआर ने गुजरात को उसके घर में बुरी तरह रौंदा था. रिंकू सिंह ने इस मैच में 5 गेंद में पांच छक्के जड़ कर मुकाबले को अपने पाले में कर लिया था. वहीं अब गुजरात ने केकेआर को उसके घर मे हराकर बदला ले लिया. जिसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने यश दयाल (Yash Dayal) को लेकर चौकाने वाली बात कही है.

रिंकू ने यश दयाल को बनाया था निशाना

publive-image

दरअसल रिंकू सिंह ने तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल (Yash Dayal) को अपना निशाना बनाया था और आखरी ओवर की पांच गेंद में 5 छक्के जड़ कर मैच को अपने पाले में कर लिया था. दुनिया भर में रिंकू सिंह की प्रशंसा हुई थी. बता दें कि उस मैच में गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि राशिद खान संभाल रहे थे. हार्दिक की तबियत खराब होने की वजह से वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. हालांकि अब केकआर को उसके घर में हराने के बाद हार्दिक, यश दयाल के उपर चर्चा करते नज़र आएं.

हर कोई आपको रखेगा याद -हार्दिक पांड्या

publive-image

यश दयाल के बारे में करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा,

"मुझे पता है कि यह लाखों में एक गेम होता है और यश दयाल को अभी भी चुभता है. हर कोई आपको याद रखेगा, हमारी टीम हार के बाद कुछ छुपाती नहीं है, हालांकि हारना एक कठिन बात है".

आपको बता दें कि यश दयाल ने अपना आखिरी मैच केकेआर के ही खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. इस मैच के बाद से यश दयाल को गुजरात की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है.

गुजरात का शानादर प्रदर्शन जारी

publive-image

गौरतलब है कि गुजरात ने इस सीज़न केवल 2 मैच को ही गवांया है और 6 जीत के साथ नंबर 1 पर पर बनी हुई है. इस मैच की बात करे तो केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 179 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ों ने 13 गेंद में शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 49 रन की पारी खेली. ऑलराउंडर विजय शंकर ने 24 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को लगातार मैच हरा रहा है ये खिलाड़ी, डेविड वॉर्नर की नाक में कर चुका है दम

hardik pandya Yash Dayal Rinku Singh KKR VS GT