VIDEO: आशीष नेहरा ने की शर्मनाक हरकत, मुरली कार्तिक के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, जमीन पर बुरी तरह गिरे दिग्गज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: आशीष नेहरा ने की शर्मनाक हरकत, मुरली कार्तिक के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, जमीन पर बुरी तरह गिरे दिग्गज

आशीष नेहरा: क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट के मैदान पर हंसी मजाक का दौर चलता रहता है. फैंस के लिए भी दो क्रिकेटरों के बीच का दोस्ताना काफी रोमांचक होता है. मजा तब ज्यादा आता है जब दो पुराने क्रिकेटर लंबे समय बाद मिलते हैं. उस समय जब वे अपने पुराने दिनों को याद करते हैं या कुछ ऐसा करते हैं जिसके उनकी दोस्ती की गहराई का अंदाजा लगता है तो वो कैमरे पर देखना काफी शानदार होता है. गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक (Murali Kartik) का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

आशीष नेहरा ने मुरली कार्तिक को मारी लात

publive-image

गुजरात टाइंटस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच के लिए दोनों टीमें सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर इडेन गार्डेन में जमा थे. बारिश की वजह से मैच शुरु होने में देर थी इतने में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) मुरली कार्तिक के पास आते हैं. पहले तो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से बातचित करते हैं लेकिन इसी बीच आशिष नेहरा मुरली कार्तिक (Murali Kartik) को लात मार देते हैं.

नेहरा द्वारा अचानक की गई इस हरकत से कार्तिक जमीन पर गिर जाते हैं. बाद में नेहरा कार्तिक को उठाते हैं और दोनों ही हसने लगते हैं. दोनों पूर्व खिलाड़ियों का ये मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

एक साथ खेल चुके हैं आशीष नेहरा-मुरली कार्तिक

publive-image

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने सालों तक घरेलू और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट एक साथ खेला है. 44 वर्षीय नेहरा और 46 वर्षीय मुरली कार्तिक नेशनल टीम में भी साथ में खेल चुके हैं.  मुरली कार्तिक 2000 से 2007 तक भारतीय टीम के लिए खेले हैं. कार्तिक ने टीम इंडिया की तरफ से 8 टेस्ट और 37 वनडे खेले हैं वहीं नेहरा ने 1999 से 2017 के बीच 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी 20 खेले हैं.

दोनो में ये है समानता

publive-image

आशिष नेहरा (Ashish Nehra) और मुरली कार्तिक (Murali Kartik) सिर्फ दोस्त ही नहीं बल्कि उनमें एक बड़ी समानता भी है. दोनों ही बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. आशिष नेहरा जहां बाएं हाथे से तेज गेंदबाजी करते थे वहीं मुरली कार्तिक बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे हैं. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के लगातार बेहतर प्रदर्शन की वजह से कार्तिक को ज्यादा मौका नहीं मिला. संन्यास के बाद मुरली कार्तिक कमेंट्री में सक्रिय हैं तो नेहरा कोचिंग और कमेंट्री दोनों में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें- “आज तो खोटा सिक्का काम आ गया”, विजय शंकर की तूफ़ानी फिफ्टी ने गुजरात को दिलाई जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

ashish nehra GT vs KKR IPL 2023