VIDEO: इशांत की घातक यॉर्कर ने 5 सेकंड में उड़ाई गिल्लियां, हक्के-बक्के रह गए विजय शंकर, तो बौखलाए पांड्या ने लगाई फटकार
Published - 02 May 2023, 07:26 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:48 PM

इशांत शर्मा: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 131 रनों का आसान सा लक्ष्य रका था। लेकिन, जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हादिक पांड्या एंड कम्पनी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। इसी कड़ी में मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अनुभवी गेदंबाज इशांत शर्मा की चतुराई ने विजय शंकर को आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
इशांत शर्मा ने विजय शंकर को अपनी धारधार गेंदबाजी से फंसाया
गुजरात टाइटंस की टीम महज 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परेशान नजर आई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजी साहा और गिल क्रमश 0 और 6 रनाकर पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौटे। इसके बाद तीसरा झटका भी गुजरात की टीम को पावरप्ले के 5वें ही ओवर में लगा। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, 5वें ओवर में गेंद की कमान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा डाल रहे थे। इसी दौरान स्ट्राइक पर विजय शंकर बल्लेबाज कर रहे थे।
लेकिन, वह इशांत की गेंद पर बार-बार एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, गेदंबाज की चतुराई ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियलन की तरफ आउट कर भेजा। यह गेंद कोई आम गेंद नहीं थी। बल्कि इासंत ने बल्लेबाज को गेंद की रिस्ट दिखा कर नकल गेंद फेंकी वह चकमा खा गए और लेग साइड की तरफ शॉट खेलने की कोशिश में क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं विजय शंकर महज 6 रन ही बना सके। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
One of the best ball of IPL 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) M<!---->a<!---->y<!----> <!---->2<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->2<!---->3
Ishant Sharma is back. p<!---->i<!---->c<!---->.<!---->t<!---->w<!---->i<!---->t<!---->t<!---->e<!---->r<!---->.<!---->c<!---->o<!---->m<!---->/<!---->Y<!---->d<!---->P<!---->R<!---->w<!---->b<!---->P<!---->S<!---->8<!---->V
इशांत शर्मा का शानदार प्रदर्शन
इशांनत शर्मा लगभग 2 साल के बाद आईपीएल में खेल रहै है। वह ऐसे लग रहे है जेसा वह अपना युवावस्था में खेला करते थे। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो जमकर परेशान किया है। हाल ही में मिले मिले उन्होंने सभी मौको में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गुजरात टाइटस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट चटका। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 5.80 का रहा।