"खेलना छोड़ा था, मैदान नहीं", आखिरी ओवर में इशांत शर्मा ने 5 रन से दिलाई जीत, तो गुजरात को ट्रोल करते हुए फैंस ने की जमकर तारीफ

author-image
Lokesh Sharma
New Update
GT vs DC: "खेलना छोड़ा था, मैदान नहीं", आखिरी ओवर में इशांत शर्मा ने 5 रन दिलाई जीत, तो गुजरात को ट्रोल करते हुए फैंस ने की जमकर तारीफ

इशांत शर्मा: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया।  इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या एंड कम्पनी के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 130 रनो का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस रोमांचक मुकाबले में जीत में सबसे बड़ा योगदान अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का रहा। जिन्होंने अंतिम ओवर में अपनी घातक गेंदबाजी से गुजराती पलटन को घुटनो के बल ला गिराया। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इशांत शर्मा की जमकर तारीफ कर रहे है और अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर उनके नाम के कसीदे पढ़ रहे है। वहीं गुजरात टाइटंस को शर्मनाक हार के बाद ट्रोल भी किया जा रही है।

इशांत शर्मा ने दिलाई दिल्ली को 5 रनों से जीत

इशांत शर्मा एक लंबे समय के बाद आईपीएल 2023 में खेलने के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से हर किसी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उनका यह सीजन बेहद शानदार बीत रहा है। वह हर मैच में दिल्ली के लिए किपायती गेंदबाजी कर रहे है।इसी बीच उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी तेज तर्रार गेंदो से टीम को 5 रनों से जीत दिलाई।

जीटी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी। लेकिन, इशांत शर्मा ने केवल 6 रन ही खर्च किए। इशांत ने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 5.75 के बाहतरीन इकॉनोमी रेट से 23 रन खर्च कर 2 महतवपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी का हर कोई कायल हो गया है। फैंस सोशल मीडिया पर इस दिग्गज खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा करक रहे है। वहीं गुजरात को हार के बाद ट्रोल भी किया जा रहा है।

फैंस ने की इशांत शर्मा की तरीफ

https://twitter.com/BoiesX45/status/1653454949009997824

https://twitter.com/kritiitweets/status/1653454123113787400

https://twitter.com/mukundb27048702/status/1653461124459937792

इशांत शर्मा ishant sharma GT vs DC IPL 2023