GT vs DC: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में जगह बनाने से बस कुछ ही कदम दूर हैं। छह मुकाबलों में जीत हासिल कर हार्दिक पांड्या की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। मौजूदा सीजन में भी गत विजेता टीम शानदार लय में नजर आ रही है। इसी बीच टीम को अपने नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना है। अपने घर में डेविड वॉर्नर एंड कंपनी को शिकस्त दे जीटी अभियान में अपनी स्थिति और भी मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि GT vs DC क्लैश में टाइटंस की टीम क्या हो सकती है?
GT vs DC: सलामी जोड़ी
युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए पारी का आगाज करने के लिए आएंगे। इस बल्लेबाज़ ने अपने पिछले मुकाबले में 35 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस सीजन अब तक तीन अर्धशतक जड़ते हुए 333 रन बनाए हैं। वह फिलहाल गुजरात के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अगले मैच में गिल इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।
वहीं, इस मैच में उनके जोड़ीदार रिद्धिमान साहा होंगे। हालांकि, उनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है। वह अच्छी और बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहें हैं। लिहाजा, उनका लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ यादगार पारी खेलने का होगा। बता दें कि साहा ने आठ मुकाबलों में ओपनिंग करते हुए 151 रन बनाए हैं।
GT का मिडिल ऑर्डर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो तीसरी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए खुद हार्दिक पांड्या आएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुए मैच में वह भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके थे लेकिन उन्होंने कई मैच में उपयोगी पारी खेली है। चौथे नंबर पर विजय शंकर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरेंगे। पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ उन्होंने महफ़िल लूटने के साथ-साथ टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 24 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
पांचवें नंबर पर कप्तान अभिनव मनोहर को भेज सकते हैं। मनोहर की हीटिंग पावर से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। आईपीएल के मंच पर उन्होंने अपने बल्ले से जमकर तहलका मचाया है। इनके अलावा निचले क्रम में मोर्चा राशिद खान और डेविड मिलर संभाल सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने भी अपने बल्ले का जोर बखूबी दिखाया है।
यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट
GT का गेंदबाज़ी विभाग
दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) के खिलाफ़ गेंदबाज़ी के लिए कप्तान राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, और नूर अहमद पर भरोसा जता सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और राहुल तिवेतया भी गेंदबाज़ी करने के लिए सक्षम हैं।
अगर टीम के स्पिन विभाग की बात करें तो इसमें राशिद और राहुल दिखाई दे सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ राशिद ने इस सीजन की पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से एक बार फिर सबको अपना मुरीद बनाया। वहीं, तेज़ गेंदबाज़ी के लिए कप्तान लिटिल, शमी, जोसेफ और विजय को भेज सकते हैं। इसके अलावा कप्तान खुद भी तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं।
दिल्ली के खिलाफ़ GT की संभावित प्लेइंग-XI
गुजरात: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।