गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत उतारेंगे अपना तुरुप का इक्का, इस प्लेइंग-XI से शुभमन को कर देंगे हक्का-बक्का

author-image
Alsaba Zaya
New Update
GT vs DC: गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत उतारेंगे अपना तुरुप का इक्का, इस प्लेइंग-XI से शुभमन को कर देंगे हक्का-बक्का

GT vs DC: ऋषभ पंत की अगुवाई में अब दिल्ली कैपिटल्स को 4 मैच गंवाने पड़े हैं. अब तक खेले गए 6 मैच में दिल्ली 2 ही मैच जीत पाई है. वहीं 7वां मुकाबला दिल्ली गुजरात के खिलाफ बुधवार 17 अप्रैल को खेलेने वाली है. ये मैच दिल्ली के प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए काफी अहम है. ऐसे में कप्तान पंत अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव काफी सोच समझ कर करेंगे. गुजरात के खिलाफ वे इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

GT vs DC: सलामी जोड़ी में नहीं होगा कोई छेड़-छाड़!

  • पिछले कुछ मुकाबले से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर शानादार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. शॉ अपनी छोटी-छोटी पारियों से टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं, जबकि वॉर्नर का बल्ला भी फॉर्म में हैं.
  • पिछले मुकाबले में शॉ ने 22 गेंद में 32 रनों की पारी खेली थी, जबकि वॉर्नर ने 9 गेंद में 8 रन बनाए थे. हालांकि जीटी के खिलाफ भी दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है.

GT vs DC: ऐसा होगा मध्यक्रम!

  • मिचेल मार्श चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह पर नंबर 3 पर जैक फ्रेज़र को मौका दिया जाएगा. उन्हें नंबर पर पिछले मुकाबले में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था.
  • उन्होंने भी एलएसजी के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी. ज़ैक ने  35 गेंद में 55 रनों का .योगदान देते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा नंबर 4 पर खुद ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
  • उन्होंने पिछले मुकाबले में भी 24 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वे अब तक दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं. नंबर 5 पर ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा शाई होर फीनिशर बल्लेबाज़ी की भूमिका नंबर 7 पर निभा सकते हैं.

GT vs DC: मज़बूत होगा गेंदबाज़ी विभाग

  • फिरकी स्पिनर को तौर पर चाइनामैन कुलदीप यादव को मौका मिलेगा. इसके अलावा अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा.
  • तेज़ गेंदबाज़ के रूप में खलील अहम, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार को मौका दिया जाएगा. तीनों की तिकड़ी इस बार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. खलील ने एलएसजी के खिलाफ पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे.
  • जबकि ईशांत और मुकेश ने 1-1 विकेट लिया था. इसके अलावा कुलदीप को भी 4 सफलता मिली थी.

जीटी के खिलाफ दिल्ली कैपिट्लस की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद (इंपैक्ट खिलाड़ी अभिषेक पोरेल).

ये भी पढ़ें: लगातार हार के बाद विराट की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2024 के बीच अचानक ग्लेन मैक्सवेल ने इस वजह से छोड़ा RCB का साथ!

rishabh pant dc vs gt GT vs DC IPL 2024