डेविड वॉर्नर: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को अंतिम ओवर मे शानदार गेंदबादी के दम पर गुजरात को 5 रनों से हारा दिया वहीं इस मैच मिली जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.
डेविड वॉर्नर ने जीत का श्रेय इन खिलाडियों को दिया
दिल्ली ने शुरूआती 5 मुकाबलों में मिली हार के बाद वापसी करना शुरू कर दिया है. इस मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात तो धूल चटा दी. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों तारीफ करते हुए कहा,
''हमारे गेंदबाज लाजवाब थे. हमारे बल्लेबाजों ने संघर्ष किया लेकिन श्रेय शमी की गेंदबाजी को जाता है. इस स्कोर को हासिल करने का श्रेय अमन और रिपल को जाता है वह जिस तरह से खेला. मुझे हमेशा इससे नफरत होती है. मुझे नहीं पता कि हमारी बल्लेबाजी को क्या हो रहा है। हमने आज बल्ले से सकारात्मक रूप से खेलने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए.''
कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आगे कहा,
''चोट से वापस आने के बाद खलील ने अच्छा प्रदर्शन किया और इशांत हमेशा के लिए युवा हो गए. जब तेवतिया जा रहा था तो मैं घबरा गया था, एनरिक नॉर्खिया हमारे लिए बेहतरीन डेथ बॉलर रहे हैं, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जबकि इशांत इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि वह हमारे लिए क्या करना चाहते हैं''
इस मैच में डेविड वॉर्नर हुए रन आउट
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन का भले ही सीजन में अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हर मैच में अपना बेस्ट दिया है. उन्हें बल्ले से निरंतर रन देखने को मिल रहे हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें पायदान पर है. वार्नर ने अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में 308 रन बनाए हैं. लेकिन वह इस मैच 2 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए.