"लाला का कहर, बाकी सब जहर है", महज 11 रन देकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी दिल्ली कैपिटल्स की कमर, तो फैंस ने जमकर तारीफ
"लाला का कहर, बाकी सब जहर है", महज 11 रन देकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी दिल्ली कैपिटल्स की कमर, तो फैंस ने जमकर तारीफ

मोहम्मद शमी: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमादबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। हालांकि, इस टीम की शुरूआत जरूरत के मुताबिक अच्छी नहीं रही। दिल्ली के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजो ने शर्मनाक बल्लेबाजी की। डेविड वॉर्नर एंड कम्पनी को धाराशायी करने में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बहुत बड़ा योगदान रहा।

उन्होंने इस टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज गुजरात की खतरनाक गेंदबाजी लाईन के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। इतनी घटिया परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं फैंस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के नाम के कसीदे पढ़ रहे हैं।

GT vs DC: मोहम्मद शमी ने तोड़ी दिल्ली की कमर

"लाला का कहर, बाकी सब जहर है", महज 11 रन देकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी दिल्ली कैपिटल्स की कमर, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

कप्तान डेविड वॉर्नर का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला काफी गलत साबित हुआ। टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथ में कैच आउट हो गए। इसके बाद वॉर्नर भी शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं रूसो 8, प्रियम 10 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, कुछ हद तक अक्षर पटेल और अमन खान ने टीम को संभाले रखा।

लेकिन, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। मैच में शामी ने शानदार गेदंबाजी करते हुए 4 ओवर में 2.80 की इकॉनोमी रेट से 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दिल्ली की इतनी बुरी बल्लेबाजी को देख कर फैंस उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे है।

GT vs DC: फैंस ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए दिल्ली को किया ट्रोल