GT vs CSK: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी गुजरात, GT की प्लेइंग-XI में हार्दिक पाण्ड्या शामिल नहीं
Published - 17 Apr 2022, 01:41 PM

GT vs CSK: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 29वें मैच में आज यानी 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत से पहले हार्दिक पाण्ड्या की गैर मौजूदगी में टाइटंस के कप्तान राशिद खान और सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा मैदान में टॉस के लिए आए थे.
जहां टॉस का सिक्का राशिद खान के पक्ष में गिरा. जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, लिहाजा अब से थोड़ी देर में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने आने वाले हैं। शाम 7:30 बजे SRH vs KKR मैच की पहली गेंद डाली जाएगी.
GT vs CSK हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो इस सीजन में इन दोनों टीमों का पहली बार आमना-सामना होगा. इससे पहले दोनों कभी भी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं भिड़ी हैं. क्योंकि इसी साल गुजरात टाइटन्स टीम ने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया है. लेकिन, अभी तक इस सीजन में जैसा दोनों फ्रेंचाइजियों का प्रदर्शन रहा है उसके मुताबिक हार्दिक पांड्या का पलड़ा पलड़ा भारी लग रहा है. क्योंकि इस सीजन में चेन्नई का काफी बुरा हाल रहा है. वहीं टाइटन्स ने 4 मैचों में जीत हासिल कर बाकी टीमों के आगे चुनौती पेश कर दी है.
GT vs CSK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान(कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल अलजारी जोसेफ।
Tagged:
IPL 2022 chennai super kings IPL 2022 Latest IPL 2022 news GT vs CSK Gujarat Titans GT vs CSK Latest News GT vs CSK Latest update GT vs CSK IPL 2022