आईपीएल 2022 का 67वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) 19 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये मैच आरसीबी के लिए करो या मरो वाला होगा. अगर इस मैच में आरसीबी को शिकस्त मिलती है तो प्लेऑफ में पहुंचना लगभग मुश्किल हो जाएगा. वहीं गुजरात हार भी जाती है तो उस पर इसका कोई असर नहीं होगा. क्योंकि वो प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.
दिलचस्प बात तो यह है कि इस सीजन टाइटन्स (GT) को सिर्फ 4 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बाकी सभी मैच जीती है. इस समय गुजराती टीमों का जबरदस्त बोलबाला है ऐसे में उन्हें टक्कर देना आसान नहीं होने वाला है. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ क्या होने वाली है गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होना मुश्किल
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) ने शुरूआत में ओपनिंग पेयर के तौर पर शुभमन गिल और मैथ्यू वेड को उतारा था. लेकिन, लगातार वेड के फ्लॉप होने के बाद जीटी ने रिद्धिमान साहा को मौका दिया और वो इस पोजिशन पर खरे भी उतरे. पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ उन्होंन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए चेन्नई को जबरदस्त जीत दिलाई थी.
वहीं गिल ने इस साल बल्ले से अच्छी शुरूआत की थी. लेकिन, पिछले कुछ मैचों में किस्मत उनके खिलाफ ही रही है. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ दोनों से एक बड़ी और बेहतरी शुरूआत की उम्मीद होगी. क्योंकि पॉवर प्ले में दोनों ही बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में खेलते हैं.
ऐसा होगा टाइटन्स का मिडिल ऑर्डर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) अपने मिडिल ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. तीसरे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या का उतरना तय है. लेकिन, पिछली कुछ पारियों में पांड्या फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उन्हें एक बार फिर अपनी अहम भूमिका निभानी होगी. वहीं मैथ्यू को एक और मौका फिर से कप्तान दे सकते हैं. पिछले मैच में वो सिर्फ 20 रन ही बना सके थे. इसलिए आरसीबी के खिलाफ अगर मौका मिला तो उसे वो जरूर भुनाना चाहेंगे. वहीं मध्यक्रम में डेविड मिलर का भी बल्लेबाजी करना तय है. उन्होंने अभी तक खासा प्रभावित किया है.
तेवतिया के साथ मिलर-राशिद निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए राहुल तेवतिया ने अभी तक कई मुकाबलों में फिनिशर की भूमिका अदा की है. उनका साथ कई मैचों में मिलर ने भी दिया है. यूं तो राशिद खान भी ऑलराउंड की भूमिका निभाते हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी वाले मैच में इस फ्रेंचाइजी को रोमांचक जीत भी दिलाई थी. साई किशोर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर बैंगलोर को प्लेऑफ की रेस से बाहर करना है तो पुछल्ले बल्लेबाजों को अपना शत-प्रतिशत देना होगा.
ये खिलाड़ी देगें टाइटन्स गेंदबाजी को मजबूती
आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) की तेज गेंदबाजी की कमान अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज पर होने वाली है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ काफी प्रभावी रहे हैं. वहीं स्पिन के तौर पर अफगानिस्तान के धुरंधर राशिद खान ने बखूबी अंदाज में इस जिम्मेदारी को निभाया है. इन गेंदबाजों ने पिछले मैच में सीएसके को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए थे. वहीं अगर बैंगलोर को प्लेऑफ से पहले ही वापस घर लौटाना है तो इन गेंदबाजों को अपनी धार दिखानी होगी.
GT Predicted Playing XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.