इस प्लेइंग-XI के साथ CSK को टक्कर देगी GT, कप्तानी में होगी धोनी के सामने हार्दिक की अग्निपरीक्षा

author-image
Rahil Sayed
New Update
GT Predicted Playing 11 vs CSK

GT: आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का बोलबाला रहा है. टाइटंस ने इस सीज़न ज़बरदस्त क्रिकेट खेलकर दर्शकों समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी दिल जीता है. अब तक हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम ने टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में गुजरात शीर्ष पर है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली भी इस साल पहली टीम बन गई है.

वहीं अब आईपीएल 2022 में टाइटंस (GT) का अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से 15 मई रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में है, जिसमें टीम अपना विनिंग मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी. तो आइये जानते हैं इस मैच में हार्दिक की टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी.

                 GT Predicted Playing 11 vs CSK:

1) ओपनिंग जोड़ी

Shubhman Gill-Wriddhiman Saha

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) का आइडल ओपनिंग पेयर शुभमान गिल और मैथ्यू वेड का था. लेकिन वेड के लगातार फ्लॉप होने के बाद टाइटंस ने भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर और आईपीएल का भी अच्छा अनुभव रखने वाले रिद्धिमान साहा को मौका दिया. साहा पहले मैच में तो पूरी तरह से फ्लॉप हो गए.

लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना असली रंग दिखाया. साहा इस समय बहुत ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वह पिच पर आते ही बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर देते हैं और पॉवरप्ले का पूरा फायदा उठाते हैं.

वहीं शुभमान गिल का बल्ला इस पूरे आईपीएल सीज़न में जमकर बोला है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ भी मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा था. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था. गिल और साहा ने मिलकर गुजरात के लिए इस सीज़न अब तक 7 बार ओपन किया है, जिसमें से इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 2 बार अर्धशतकीय तो एक बार शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली है. उम्मीद है कि सीएसके के खिलाफ भी यही पारी का आगाज़ करेंगे.

2) मिडिल ऑर्डर

Hardik Pandya

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात (GT) अपने मिडिल ऑर्डर में कुछ बदलाव कर सकती है. अगर गुजरात के लिहाज़ से देखा जाए तो यह मैच उनके लिए इतना ज़्यादा महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. तो ऐसे में मिडिल ऑर्डर में हम एक बार फिर विजय शंकर को बल्लेबाज़ी करते हुए देख सकते हैं.

वहीं मैथ्यू वेड की जगह साईं सुदर्शन भी एक बार फिर टीम का हिस्सा बन सकते हैं.इसके अलावा हार्दिक पंड्या हर मैच की तरह इस मैच में भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं.

3) फिनिशर्स

David Miller-Rahul Tewatia

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मिलकर कई मैच फिनिश किए हैं, इस घातक जोड़ी ने मिलकर तकरीबन हर एक गेंदबाज़ी यूनिट के खिलाफ आईपीएल में रन बनाए हैं. मिलर और तेवतिया इस सीज़न गुजरात के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं.

गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में क्वालीफाई करवाने में भी इन दोनों का बहुत बड़ा हाथ है. प्लेऑफ के मुकाबलों में इन दोनों का फॉर्म में रहना बहुत ज़्यादा ज़रूरी होगा. इसलिए गुजरात इन दोनों को सीएसके के खिलाफ ज़रूर खिलाना चाहेगी. ताकि दोनों खिलाड़ी अपनी लय ना खोए. ऐसे में सीएसके के खिलाफ एक बार फिर राहुल और मिलर फिनिशर का रोल निभाते हुए नज़र आ सकते हैं.

4) गेंदबाज़ी

CSK vs GT 2022

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) की तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट की कमान भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, अल्ज़ारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्युसन के हाथों में हो सकती है. वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को ज़्यादा मदद मिलती है.

वहां की पिच पर गेंदबाज़ों को अच्छा बाउंस मिलता है जो बल्लेबाज़ों को खासा परेशान करता है. ऐसे में शमी, जोसेफ और फर्ग्युसन की घातक तेज़ गेंदबाज़ी चेन्नई के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान कर सकती है. क्योंकि यह तीनों गेंदबाज़ अच्छी गति से गेंद डालते हैं, जिसके चलते इन्हें उछाल भी उतना ही मिलता है.

वहीं अफ़ग़ानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान टीम का स्पिन डिपार्टमेंट संभालते हुए नज़र आएंगे. अगर ज़रूरत पड़ी तो राहुल तेवतिया भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं. वह भी स्पिन का एक अच्छा विकल्प हैं. राहुल भी एक लेग स्पिनर हैं. लेकिन इस साल उनको गेंदबाज़ी करने का इतना मौका नहीं मिला.

IPL 2022 Gujarat Titans GT CSK vs GT 2022