IPL 2024 में गुजरात ने बनाया करोड़पति, लेकिन मुंबई इंडियंस का बखान कर रहा ये अनकैप्ड खिलाड़ी, बयान सुन नेहरा का खौल उठेगा खून

author-image
Nishant Kumar
New Update
gt player robin minz father said mumbai indians have really helped him

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन की नीलामी हाल ही में दुबई में आयोजित की गई. इस दौरान कुछ घरेलू खिलाड़ियों के लिए बड़ी रकम की बोली लगाई गई. इस दौरान ऐसे ही एक खिलाड़ी को आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस (GT) ने शामिल किया. लेकिन अब इस खिलाड़ी के पिता ने एक बयान दिया है, जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के पक्ष में है. हालाँकि, गुजरात को शायद उनका ये बयान पसंद नहीं आएगा. सबसे पहले आइये आपको बताते है उन्होंने क्या कहा..

GT खिलाड़ी के पिता ने की Mumbai Indians की तारीफ

Robin Minz Robin Minz

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है उसका नाम रॉबिन मिंज है. आपको बता दें कि यह खिलाड़ी तब से चर्चा का विषय बना हुआ है, जब से आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT ) ने उन्हें 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. रॉबिन इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बने, जिन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. मिंज एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो पावरहिटिंग के लिए जाने जाते हैं. इसी के चलते आशीष नेहरा की गुजरात ने उन्हें शामिल कर लिया. इसी बीच अब रॉबिन के पिता ने मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) को लेकर खुलासा किया है.

रॉबिन मिंज के पिता ने किया खुलासा

Robin Minz Family Robin Minz Family

गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ी रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर ने एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि मुंबई ने उनके बेटे की प्रतिभा को पहचानकर उसका पालन-पोषण किया. आगे सुधार के लिए रॉबिन को यूनाइटेड किंगडम (यूके) भेजा गया. फ्रांसिस ने कहा, "मुंबई इंडियंस सबसे सहयोगी टीम रही है. उन्होंने उसे यूके भेजा और यही एक बड़ा कारण था कि रॉबिन मिंज सुर्खियों में आए. रॉबिन की सफलता में एमआई की बड़ी भूमिका है और मैं उनका आभारी हूं."

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस खिलाड़ी में दिखाई थी दिलचस्पी

आपको बता दें कि जब रॉबिन का नाम नीलामी में आया था, तो एमआई (Mumbai Indians) पहले तो उनके पीछे पड़ गई थी, लेकिन बजट की दिक्कतों के कारण बोली 2.60 करोड़ रुपये के पार जाने के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा. जाहिर है वे खिलाड़ी में निवेश करने के बाद उसको अपने साथ शामिल करना चाहते थे. इस वजह से नीलामी में झारखण्ड के खिलाडी के पिछले भागे. बता दें कि सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि सीएसके भी इस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करना चाहती थी , लेकिन गुजरात टाइटंस (GT ) ने जीत हासिल की और इस खिलाड़ी को अपने पाले में कर लिया.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जलन के मारे बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, सिर्फ 24 की उम्र में संन्यास लेने को हुआ मजबूर

Mumbai Indians mi Gujarat Titans GT IPL 2024 Robin Minz