Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन की नीलामी हाल ही में दुबई में आयोजित की गई. इस दौरान कुछ घरेलू खिलाड़ियों के लिए बड़ी रकम की बोली लगाई गई. इस दौरान ऐसे ही एक खिलाड़ी को आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस (GT) ने शामिल किया. लेकिन अब इस खिलाड़ी के पिता ने एक बयान दिया है, जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के पक्ष में है. हालाँकि, गुजरात को शायद उनका ये बयान पसंद नहीं आएगा. सबसे पहले आइये आपको बताते है उन्होंने क्या कहा..
GT खिलाड़ी के पिता ने की Mumbai Indians की तारीफ
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है उसका नाम रॉबिन मिंज है. आपको बता दें कि यह खिलाड़ी तब से चर्चा का विषय बना हुआ है, जब से आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT ) ने उन्हें 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. रॉबिन इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बने, जिन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. मिंज एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो पावरहिटिंग के लिए जाने जाते हैं. इसी के चलते आशीष नेहरा की गुजरात ने उन्हें शामिल कर लिया. इसी बीच अब रॉबिन के पिता ने मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) को लेकर खुलासा किया है.
रॉबिन मिंज के पिता ने किया खुलासा
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ी रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर ने एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि मुंबई ने उनके बेटे की प्रतिभा को पहचानकर उसका पालन-पोषण किया. आगे सुधार के लिए रॉबिन को यूनाइटेड किंगडम (यूके) भेजा गया. फ्रांसिस ने कहा, "मुंबई इंडियंस सबसे सहयोगी टीम रही है. उन्होंने उसे यूके भेजा और यही एक बड़ा कारण था कि रॉबिन मिंज सुर्खियों में आए. रॉबिन की सफलता में एमआई की बड़ी भूमिका है और मैं उनका आभारी हूं."
Robin Minz's father talking about how MI scouting system helped his son to get an IPL gig
But Johns Mufa won't be covering this !!! pic.twitter.com/TZ7oOXDMd9
— S᭙ꪖ𝘴_яíѕ (@mrchampion036z) December 26, 2023
Robin Minz's father said, "Mumbai Indians have really helped Robin alot. He went to England with them, because of that he came in the limelight, their scouting system is incredible. I'm really thankful of them". (TheFollowUp). pic.twitter.com/I38FUNz8b0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस खिलाड़ी में दिखाई थी दिलचस्पी
आपको बता दें कि जब रॉबिन का नाम नीलामी में आया था, तो एमआई (Mumbai Indians) पहले तो उनके पीछे पड़ गई थी, लेकिन बजट की दिक्कतों के कारण बोली 2.60 करोड़ रुपये के पार जाने के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा. जाहिर है वे खिलाड़ी में निवेश करने के बाद उसको अपने साथ शामिल करना चाहते थे. इस वजह से नीलामी में झारखण्ड के खिलाडी के पिछले भागे. बता दें कि सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि सीएसके भी इस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करना चाहती थी , लेकिन गुजरात टाइटंस (GT ) ने जीत हासिल की और इस खिलाड़ी को अपने पाले में कर लिया.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जलन के मारे बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, सिर्फ 24 की उम्र में संन्यास लेने को हुआ मजबूर