IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के बीच आई एक और बुरी खबर, इस दिग्गज क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन, सदमे में फैंस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के बीच आई एक और बुरी खबर, इस दिग्गज क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन

mike procter mike procter

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट जीतने के लिए जद्दोजहद जारी है. भारतीय टीम दूसरी पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में मेहमान टीम ने चौथे दिन 4 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद भारत ने इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. इंग्लैंड के हाथ से यह मैच धीरे-धीरे निकलता जा रहा है.

दूसरी ओर क्रिकेट जगत में महान क्रिकेटर के निधन पर शौक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि शनिवार की देर रात साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज माइक प्रॉक्टर (Mike Procter) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस बात की पुष्टी उनकी पत्नी मैरीना ने सोशल मीडिया पर सांझा की.

कुछ ऐसा रहा Mike Procter का करियर

publive-image Mike Procter

माइक प्रॉक्टर (Mike Procter) को महान टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज माना जाता है. जिन्होंने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फर्स्ट क्लास में पहला टेस्ट मैच खेला था. माइक प्रॉक्टर ने FC क्रिकेट में 401 मैच खेले हैं. जिनकी 667 पारियों में 21936 रन बनाए हैं. जिसमें 40 शतक और 109 अर्धशतक शामिल है. हालांकि उन्हें अपने देश के लिए 7 टेस्ट मैच खेलने का ही मौका मिला. जिसमें उन्होंने 226 रन बनाए. उनका 48 सर्वोच्च स्कोर रहा.

इसके अलावा उन्होंने 2002 और 2008 के बीच आईसीसी मैच रेफरी के रूप में काम किया. इस दौरान उन्होंने नस्लवादी टिप्णी के में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह को 3 टेस्ट के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. जिसका भारत में कड़ा विरोध किया गया था.

south africa cricket team Ind vs Eng