RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एक बार फिर एबी डिविलियर्स ने टीम में शामिल होने के लिए भरी हामी
Published - 25 Aug 2025, 06:24 PM | Updated - 25 Aug 2025, 06:35 PM

Table of Contents
RCB : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में लौटने के संकेत दिए हैं। डिविलियर्स ने आईपीएल और सभी क्रिकेट प्रारूपों से साल 2021 में सन्यांस ले लिया था।
लेकिन हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में दक्षिण अफ्रीका की और से खेलते हुए नज़र आये जहां उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके टीम को चैंपियन बनाया। इस बीच एक बार फिर एबी डिविलियर्स ने RCB में शामिल होने के लिए हामी भरी हैं, आखिर क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर?
6,6,6,6,6,6.... 10 चौके, 12 छक्के! एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी, सिर्फ 52 गेंदों में ठोके 129 रन
RCB के लिए नए रोले में नज़र आएंगे एबी डिविलियर्स
हाल ही में डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में कहा की उनका दिल हमेशा आरसीबी के साथ जुड़ा रहेगा। उन्होंने साफ़ कहा कि वह एक खिलाड़ी के रूप में वापसी नहीं करेंगे। लेकिन अगर मौका मिला तो टीम में बतौर कोच या मेंटर की भूमिका में नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि,
"भविष्य में मैं आईपीएल से किसी अलग भूमिका में जरूर जुड़ सकता हूं। हालांकि पूरे सीजन को प्रोफेशनल रूप से निभाना अब मुश्किल है। लेकिन मेरा दिल हमेशा आरसीबी के साथ रहेगा। अगर सही समय आया और टीम को मेरी ज़रूरत पड़ी, तो मैं जरूर जुड़ना चाहूंगा।"
दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी शुरुआत
एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से की थी। वह इस टीम के साथ तीन सीजन खेले, उसके बाद साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया। 2011 से लेकर 2021 तक वह टीम में बतौर खिलाड़ी इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ खेलने के दौरान डिविलियर्स ने अपने करियर का सबसे शानदार समय बिताया और टीम का प्रमुख हिस्सा बने। आरसीबी की ओर से खेलते हुए उन्होंने खुद को लीग के सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ियों में स्थापित किया। क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की मौजूदगी से आरसीबी आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम बनीं।
आरसीबी में एबीडी का आईपीएल करियर
आरसीबी से खेलते हुए एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में 157 मैच में 41.10 औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आरसीबी के लिए दो शतक और 37 अर्धशतक जमाए।
एबी डीविलियर्स के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे। उस सीजन में एबीडी ने 687 रन बनाए और सीजन में तीसरे सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर थे।
वही उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात की जाये तो 184 मैच खेले, जिसमें 151.68 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए। इसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं।
आरसीबी ने हॉल ऑफ फेम में भी किया शामिल
2021 में आईपीएल से संन्यास लेने के बाद आरसीबी ने उनके योगदान को देखते हुए, साल 2022 में उन्हें क्रिस गेल के साथ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। यह सम्मान उन्हें उन यादगार पारियों और लंबे समय तक टीम से जुड़े रहने के लिए दिया गया।
RCB के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स के आईपीएल रिकॉर्ड्स पर एक नज़र :
- RCB के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल – 4491 रन (2011–2021)।
- RCB की तरफ़ से सबसे तेज़ अर्धशतक – सिर्फ़ 23 गेंदों में।
- RCB की तरफ़ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर – 133* रन (2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ)।
- IPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी – 229 रन (विराट कोहली के साथ, गुजरात लायंस के खिलाफ 2016)
- RCB के लिए सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में गिनती – 37 फिफ्टी।
- IPL में 4000+ रन बनाने वाले चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में शामिल।
- IPL इतिहास में 3 बार 200+ की साझेदारी का हिस्सा बनने वाले एकमात्र बल्लेबाज़।
- RCB के लिए 2 शतक लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल।
- डेथ ओवर्स (16 से 20) में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में से एक।
- RCB के फैंस द्वारा 'Mr. 360' नाम दिया गया – मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता के कारण।
ये भी पढ़े : हारिस रऊफ़ ने टीम इंडिया को दी गीदड़ भभकी, बोले- 'दोनों मैचों में भारत को चटाएंगे धूल...