MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 31 मार्च 2023 से शुरू होने वाले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए पुरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वे IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं. वहीं उनकी टीम CSK का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. जिसके कप्तान धोनी चेन्नई पहुंच गए हैं. जहां उनका भव्य स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है.
MS Dhoni का चेन्नई में हुआ भव्य स्वागत
चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले साल आईपीएल 2022 में कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था. रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई को शुरूआत में लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया था. वहीं इस बार एमएस धोनी (MS Dhoni) ही IPL 2023 में टीम कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
माना जा रहा कि धोनी यह उआखिरी सीजन हो सकता है. जिसके लिए धोनी गुरूवार को चेन्नई एयपोर्ट पर पहुंचे. जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. धोनी की एक झलक पाने के लिए वहां काफी भीढ़ जमा हो गई. वह वहां से अपने कार में बैठकर सीधा होटल के लिए रवाना हो गए. जिसका वीडियो CSK ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
Thala Dharisanam, finally! 🦁#DencomingDay pic.twitter.com/rQpinM3vrZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 2, 2023
जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘Thaala Dharisanam, Finally! 🦁 #Dencoming Day’. यही नहीं CSK ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो भी साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि धोनी का टीम होटल में काफी शानदार तरीके से स्वागत हुआ। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘ओह कप्तान, हमारे कप्तान!
Oh Captain, our Captain! 💛#DencomingDay @msdhoni pic.twitter.com/OgyC7TeSLY
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 2, 2023
लगभग 10 महीने बाद मैदान पर जलवा दिखाएंगे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni चेन्नई में 3 सालों के बाद अपना पहला IPL मुकाबला खेलेंगे. कोविड की वजह से पिछले 3 सालों से चेन्नई में एक भी मुकाबला नहीं खेला गया था. चेन्नई इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. तमाम भारतीय फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धोनी को पिछले साल मई में आखिरी बार खेलता हुआ देखा गया. ऐसे में इस बार धोनी का जलवा देखने को मिल सकता है.