Jonny Bairstow: इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में गजब की फॉर्म में थे. इस मुकाबले में उन्होंने अपनी घातक बल्लेबाजी से न सिर्फ कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे बल्कि अंग्रेजी टीम को 3-0 से मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करने में खास भूमिका भी निभाई थी.
ट्रेंट ब्रिज और हेडिंग्ले टेस्ट में उन्होंने एक के बाद एक शतकीय पारी खेली थी. लेकिन, भारत के खिलाफ आखिरी एजबेस्टन टेस्ट में उतरे बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को बल्ले से संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है. उनके इस अंदाज को देखने के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Jonny Bairstow की बेबसी देख टीम के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ अटैकिंग ब्रांड की क्रिकेट खेलने वाले जॉनी से भारत के खिलाफ भी ऐसे ही क्रिकेट खेलने की उम्मीद की गई थी. लेकिन, अभी तक उनका आक्रामक अंदाज नहीं दिखा है. क्योंकि बेयरस्टो को भारतीय पेस अटैक ने जमकर परेशान किया है. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए अभी तक सिर्फ 12 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 100 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से रन बनाने बेयरस्टो (Jonny Bairstow ) के इस संघर्ष वाले अंदाज को देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का कहना है कि बेयरस्टो उस खिलाड़ी की परछाई दिख रहे हैं जो पिछले हफ्ते तूफानी बल्लेबाजी कर रहा था, क्योंकि वह इस स्तर की गेंदबाजी का सामना नहीं कर रहा था.
जॉनी अभी तक इस स्तर की गेंदबाजी का सामना नहीं कर रहे थे
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान स्वान ने कहा,
"जॉनी बेयरस्टो उस खिलाड़ी की परछाई लगते हैं, जो पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी से खिलवाड़ कर रहा था. वह इस स्तर की गेंदबाजी का सामना नहीं कर रहे थे."
अभी तक 5वें टेस्ट मैच के 2 दिन हुए हैं और इंग्लैंड टीम भी कुछ खास स्थिति में नहीं है. इस मुकाबले के दूसरे दिन जॉनी (Jonny Bairstow ) को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का सामना करना पड़ा था.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर बनाए हैं सिर्फ 84 रन
अपनी 12 रन की पारी के दौरान बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने सिर्फ एक चौका लगाया है. ऐसे में खेल के तीसरे दिन उन पर निगाहें जमी होंगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस अंदाज में नजर आते हैं. बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा था. भारत की ओर से मिले 416 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 5 विकेट मात्र 84 रन बनाए हैं. ऐसे में अभी वो भारत से 332 रन पीछे है.