Graeme Smith ने सीरीज संपन्न होने के बाद गांगुली और भारतीय टीम को खास अंदाज में कहा शुक्रिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
graeme smith thanks bcci and sourav ganguly for playing in south africa

साउथ अफ्रीका (South Africa) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने रविवार को वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह समेत पूरी टीम के लिए खास मैसेज दिया है. इस दौरे को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड वित्तीय बढ़ावा के तौर पर देख रहा था. अगर यह सीरीज कोरोना के कारण रद्द कर दी जाती तो इससे अफ्रीकी बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ता. ऐसे में ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने क्या पोस्ट किया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

स्मिथ ने अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत सभी को दिया धन्यवाद

graeme smith on sourav Ganguly

भारतीय टीम ने यहां टेस्ट और वनडे सीरीज सफलतापूर्वक खेली. कोरोना के नए वेरिएंट के बीच वनडे सीरीज के टलने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन, इस महामारी के बीच न सिर्फ दोनों टीमों ने बिना किसी बाधा के खेला. बल्कि मेजबान टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित भी कर दिया. इस श्रृंखला के बाद  ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने ट्वीट के जरिए भारतीय बोर्ड का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा,

"दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की क्षमता में भरोसा जताने के लिए बीसीसीआई, जय शाह और सौरव गांगुली के अलावा भारतीय खिलाड़ियों और मैनेजमेंट का धन्यवाद. अनिश्चित समय में आपकी प्रतिबद्धता ने वह उदाहरण पेश किया है जिसका बहुत लोग अनुसरण कर सकते हैं."

भारत से पहले इन टीमों ने रद्द कर दिया था भारत का दौरा

Soth Africa

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका पिछले दो सालों से प्रशासनिक और फाइनेंशियल संबंधित मसलों से जूझ रहा है. खासकर कोरोना जैसी भयावह महामारी के आने के बाद स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है. भारतीय दौरे से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां का दौरा रद्द कर दिया था. जिसके बाद बोर्ड को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. इसलिए ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने बीसीसीआई समेत खिलाड़ियों को भी धन्यवाद कहा है.

हालांकि बात करें भारतीय टीम की तो दक्षिण अफ्रीका दौरा प्रदर्शन के लिहाज से खिलाड़ियों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने सेंचुरियन में जीता जरूर था. इसके बाद हर एक मुकाबले में टीम सिर्फ जीत के लिए तरसती हुई नजर आई. न सिर्फ टेस्ट सीरीज बल्कि वनडे श्रृंखला भी जीत अफ्रीका ने भारत से छीन ली.

Sourav Ganguly bcci SOUTH AFRICA Graeme Smith