4,4,4,4,4,4,4,4..... चैंपियंस ट्रॉफी में अफ्रीकी बल्लेबाज का तूफान, 141 रन की धमाकेदार पारी से मचाया तहलका
Published - 19 Feb 2025, 11:54 AM

Champions Trophy: साउथ अफ्रीका ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल भी टी20 विश्व कप 2024 में अच्छा खेल दिया. लेकिन खिताबी मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में पहुंचना भी चौकर टीम का टैग लेकर कर धूम रही अफ्रीका के लिए बड़ी उपलब्धि है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफ्रीका की टीम से बड़ी उम्मीदें होगी. बता दें कि साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. लेकिनस उससे पहले एक खिलाड़ी की 141 रनों की पारी सुर्खियों में आ चुकी है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Champions Trophy में इस अफ्रीकन बल्लेबाज ने खेली 141 रनों की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/ejPWQzzrnGG9M3vEjgze.jpg)
साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपना पहला मुकाबला 2ै फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) सुर्खियों में बने हुए हैं. साल 2019 में चैंपियंस ट्रॉफी का एडिशन खेला गया था. इस टूर्नानमेंट के 8वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ.
जिसमें कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith का बोलबाला देखने को मिला. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. बता दें कि पारी की शुरुआत करने आए स्मिथ ने सिर्फ 134 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 141 रनों की विशाल पारी देखने को मिली. जिसमें 16 चौके शामिल रहे.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/jPVjMNEzHEw8yajJmQo1.png)
ग्रीम स्मिथ का शतक साथ साउथ अफ्रीका को जीत नहीं दिला सका
ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) की 141 रनों की पारी साउथ अफ्रीका के किसी काम नहीं आ सकी. इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 22 रनों से जीत लिया था. इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय टीम के हित में साबित हुआ.
दरअसल, इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 323 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें औवेस शाह ने 98 रनों की पारी खेली.इयोन मोर्गन ने 67 रनों का अहम योगदान दिया था. जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 301 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने अंत में इस मैच को 22 रनों से जीत लिया.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/XfPCFvBJHnw3n3eo4sfY.png)
यह भी पढ़े: टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम को वीरेंद्र सहवाग ने माना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, आप भी पीट लेंगे माथा
Tagged:
Champions Trophy SA vs ENG Graeme Smith