पिछले साल कोरोना वायरस के चलते सभी क्रिकेट कार्यक्रमों को लगभग 6 महीने तक स्थगित कर दिया गया था। जिसके चलते सभी क्रिकेट बोर्ड्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। तब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Cricket Australia) ने बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक को निकाल दिया था। मगर अब अपनी टीम की बल्लेबाजी को सुधारने के लिए उन्हें वापस लाने की बात चल रही है।
Cricket Australia बल्लेबाजी कोच को करेगा नियुक्त
कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने पिछले साल अपने स्टाफ की सैलरी में कटौती की थी और साथ ही कईयों को उनके पद से हटाया था। तभी बोर्ड ने बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक को भी बाहर का रास्ता दिखाया था।
लेकिन अब जस्टिन लैंगर सहित टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी कोच को दोबारा नियुक्त करने का विचार कर रहे हैं, क्योंकि पिछली टेस्ट सीरीज में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इकाई ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी इकाई के फॉर्म को सुधारने के लिए ग्रीम हिक को अपाइंट करने का विचार कर रही है।
भारत के सामने बल्लेबाजी इकाई ने टेके थे घुटने
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी इकाई ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था। यदि मार्नस लाबुशेन के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका था।
जिसका परिणाम ये रहा कि भारत की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर ही 2-1 से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था। स्टीव स्मिथ ने औसत प्रदर्शन किया, डेविड वॉर्नर चोटिल रहे, तो वहीं टिम पेन सहित बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। अब अपने टॉप-6 बल्लेबाजों के फॉर्म को सुधारने के लिए Cricket Australia बल्लेबाजी कोच को नियुक्त कर सकती है।
एशेज के लिए तैयार रहना चाहती है ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सम्मानित एशेज सीरीज 2021 नवंबर-दिसंबर में खेली जाने वाली है। पिछली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-2 से ड्रॉ किया था और इंग्लैंड ने एशेज ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखा था। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सीरीज को वापस पाने के लिए अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।