5000 लोगों का पेट भरने के लिए IPL में काम करते हैं गौतम गंभीर, बयान से जीत लिया आलोचकों का भी दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"सौरव गांगुली ऐसा कर हैं तो औरों से क्या उम्मीद करें", ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सौरव गांगुली पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, गौतम गंभीर मौजूदा समय में लखनऊ टीम के मेंटॉर और दिल्ली से सांसद हैं. वह सांसद होने के बावजूद दिल्लीवालों को छोड़कर IPL 2022 में व्यस्त रहे, जिसके चलते उन्हें भारी आलोचनां का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए अब बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Gautam Gambhir ने कहा मैं इसलिए आईपीएल में काम करता हूं

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिल्ली से सांसद हैं. जबकि एक सांसद का काम होता है कि वह जनता से रूबरू हो. जिससे आम जन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकाला जा सके. लेकिन, लोग उनसे इस बात पर गुस्सा हैं कि वह ये सबकुछ छोड़-छाड़कर लगभग 2 महीने आईपीएल 2022 के सीजन से जुड़े रहे. वह सांसद होने के बावजूद आईपीएल में बिजी रहे. जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया. जिसपर मीडिया से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि,

'मैं आप लोगों को बताता हूं और हां हो सके तो इसे छाप भी देना. मैं आईपीएल में कॉमेंट्री या फिर काम इसलिए करता हूं कि ताकि जनरसोई  के जरिए 5000 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था कर सकूं. इस काम में 25 लाख रूपये लगते हैं, ये सब पैसे मैं अपनी जेब से खर्च करता हूं, ये जनरसोई MP फंड से नहीं बनी है.'  

'आईपीएल में काम करता हूं शर्म की बात नहीं है'

Gautam Gambhir

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. वह अपनी बात फैंस और जनता के सामने बड़ी बेबाकी के साथ रखते हैं. गंभीर दिल्ली के सांसद होने के नाते एक स्कीम लेकर आए. जिसमें उनके फाउंडेशन की तरफ से एक रूपये में पेट भर खाना खिलाने के लिए जनरसोई की शुरूआत की गई. लेकिन, वह इन दिनों आईपीएल में बिजी थे. जिसके चलते वह लोगों के निशाने पर आ गए. लोगों का कहना है वह दिल्ली की जनता को छोड़कर आईपीएल में मजे काट रहे हैं. जिस पर गंभीर ने सफाई देते हुआ आगे कहा कि,

'मैं आईपीएल में इसलिए काम करता हूं. जिससे जनरसोई चला सकूं. इससे चलाने के लिए 25 लाख रूपये  लगते है. यह पैसे मझे एमपी फंस से नहीं मिलते है और नाही मेरे घर में पैसों का पेड़ है जहां पैसे लटकते हैं. तो मुझे काम करना पड़ता है ताकि मैं 5000 हजार लोगों का खाना निकाल सकूं. मेरे लिए ये कहने में कोई शर्म की बात नहीं कि मैं आईपीएल में काम करता हूं.'

Gautam Gambhir IPL 2022 Gautam Gambhir Latest Statement Gautam Gambhir Latest News Gautam Gambhir latest Video