dinesh karthik

Dinesh Karthik: इंडियन प्रीमियर लीग का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 रनों से मुकाबला जीता। रॉयल चैलेंजर्स को यह मैच जिताने वाले खिलाड़ी का नाम है दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) । उन्होंने अपनी तूफ़ानी पारी की दम बैंगलोर को यह मैच जिताया। जिसके बाद उन्हे मेन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। तो आइए जानते हैं ‘MOM’ अवॉर्ड मिलने के बाद उनका क्या कहना है…

Dinesh Karthik ने बैंगलोर को जिताया मैच

DInesh Karthik

शनिवार के डबल हेडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। विराट कोहली भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए।

टीम ने मैच के शुरू होने के कुछ समय बाद ही अपनी पाँच विकेट गंवा दी। 40 रन के स्कोर पर टीम को तीन झटके लग चुके थे। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी तूफ़ानी पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने महज 26 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए पचास रन पूरे किए। इस दमदार बल्लेबाज ने 34 गेंदों में 5 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। जिसकी वजह से बैंगलोर दिल्ली के सामने 190 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख पाई।

Dinesh Karthik ने अपनी धाकड़ परफ़ोर्मेंस का बताया राज

dinesh karthik

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 रनों से मुकाबला जीत लिया है। इस मैच को जिताने में दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा जिस वजह से उन्हे मेन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह बताई। दिनेश ने बताया,

“लेकिन मुझे यह मानना होगा कि मेरा एक बड़ा लक्ष्य है। मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए सब कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं। गेंदबाज पर निर्भर करता है कि कौन अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। मैंने कुलदीप का सम्मान किया क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। जब आप डेथ ओवर पर बैटिंग कर रहे होते हैं, तो आप हिट करते हुए गेंद के नीचे और ज्यादा आने की कोशिश करते हैं। आप मुझे एक सीरियल किलर की तरह आवाज देते हैं (हंसते हुए जब पूछा गया कि वह इतना शांत कैसे था और एक ही समय में उन्हें इतनी जोर से मारा)।”

शाहबाज के लिए Dinesh Karthik ने दिया बयान

Shahbaz Ahmed

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल का चौथा मैच जिताने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्हे मोमेंट्स में रहना अजीब लगता है। साथ ही उन्होंने शाहबाज को लेकर भी अपना बयान दिया। मेन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि,

“मुझे पदों को स्वीकार करना चाहिए और तैयारी से शांति आती है। इसके मोमेंट्स पल में रहना अजीब लगता है लेकिन यह काम करता है। वह (शाहबाज) बहुत खास खिलाड़ी है, मुझे पूरा यकीन है कि वह खास चीजें करने वाला है। वह लंबे समय तक गेंद को हिट कर सकते हैं। और वह खुद का समर्थन करता है जो मुझे उसके बारे में पसंद है।”