गुड न्यूज़: अहमदाबाद टेस्ट खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, इस तरह WTC फाइनल में पक्की हुई जगह

author-image
Lokesh Sharma
New Update
गुड न्यूज़: अहमदाबाद टेस्ट खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, इस तरह WTC Final में पक्की हुई जगह

WTC Final: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल  मुकाबले की तारीख का ऐलान हो चुका है। यह मुकाबला 7 जून को इंग्लैंड के (लंदन) ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम क्लालीफाई कर चुकी है। वहीं पुछले काफी समय से संशय बना हुआ था कि टीम इंडिया दूसरी बारी WTC के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर पाएंगी या नहीं। लेकिन, इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। भारतीय टीम इस साल होने वाले टेस्ट क्रिकेट के इस महामुकाबले (WTC Final) में प्रवेश कर चुकी है। आईए जानते है अंक तालिका के समीकरण को इस लेख के जरिए।

भारत की WTC Final में जगह हुई पक्की

India vs Australia WTC Final Scenario: ड्रॉ की ओर अहमदाबाद टेस्ट, मुश्किल में टीम इंडिया, फिर कैसे पहुंचेंगे WTC फाइनल में? - WTC 2023 Final Scenario after India vs Australia Ahmedabad Test

भारत और ऑस्ठ्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस श्रृंखला में भारत 2-1 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। वहीं सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की बात करे तो खेल के चौथे दिन भारत एक मजबूत स्थिति में बनी हुई। वहीं इस मैच को भारत जीतने के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में प्रवेश कर जाएगा।

अगर यह मुकाबला ड्रॉ भी रहता है तब भी भारत की स्थिति WTC की अंक तालिका में मजबूत बनी रहने वाली है। हालांकि, भारत के फाइनल खेलने की राह में केवल श्रीलंकाई टीम रौड़ा बनकर बीच में अड़ी हुई। है। हालांकि, लंका और कीवी टीम के बीच खेले जा रही ह 2 मैचो की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमे खेल के चौथे दिन कीवी टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए है।

वहीं जीत के लिए 5वें दिन 257 और रनों की जरूरत है। अगर केन विलियमसन इस मुकाबलो को जीतने या ड्रॉ कराने में कामयाब रहे तो भारत का फाइनल (WTC Final) खेलना बिल्कुल पक्का है। ऐसे में श्रीलकाई टीम को फाइनल में प्रवेश करने के लिए न्यूजीलैंड से दोनों टेस्ट मुकाबले उन्हें उन्ही की सरजमीं पर हराना होगा। तब जाकर वह इस खिताबी मुकाबलो को खेलने लायक मानी जाएगी। जो कि ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

WTC Final: इस प्रकार है अंक तालिका

अंक तालिका का समीकरण न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका और भारत न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज से रोमांचक हो गया है। इस सीरीज ने WTC Final के लिए काफी ज्यादा सस्पेंस बना कर रख दिया है। जैसे-जैसे कीवी टीम के पहले टेस्ट में विकेट गिरेंगे वैसे ही श्रीलंकाई टीम के फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीदे बनी रहेंगी। हालांकि, कीवी टीम की मजबूत बल्लेबजी लाईन अप से पार पाना लंकाई गेंदबाजी क्रम से थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

ऐसे में लंका ये वाला मुकाबला जीत भी जाती है तो उसे दूसरा मैच जीतने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। वहीं अंक तालिका में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.52, दूसरे पायदान पर भारत 60.29 और श्रीलंकाई टीम इस अंक तालिका में 53.33 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथे पायदान पर है। हालांकि, तीसरे पायदान पर अभी दक्षिण अफ्रीका टीम 55.56 अंक से बनी हुई। लेकिन, अब प्रोटियाज के एक मैच बाकी नहीं है। जिस वजह से कांटे की जंग भारत और श्रीलंका के बीच चल रही है। जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: रील बना रहा या बॉल डाल रहा है.. श्रेयस अय्यर की गेंदबाजी देख कप्तान रोहित की छूटी हंसी, VIDEO हुआ वायरल

india cricket team ind vs aus WTC Final NZ vs SL Border gavaskar Trophy 2023 ind vs aus 4th test WTC Points Table 2023