World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. इस आईसीसी इवेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में आयरलैंड दौरे पर हैं. जहां भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को द विलेज डबलिन में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के 2 गेंदबाज अपनी फॉर्म में लोट चुके हैं. जो कि विश्व कप से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं.
World Cup 2023 से पहले फॉर्म में लौटे ये 2 गेंदबाज
आयरलैंड दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने फॉर्म में लौट चुके हैं. भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. इस मैच में बुमराह गेंदबाजी करते हुए अपनी पुरानी लय में नजर आए.
जस्सी ने घातक बॉलिंग करते हुए पहले ओवर में 4 रन देकर दो विकेट चटका दिए. बुमराह ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर करते हुए 24 रन पर 2 विकेट लिए. वहीं दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की. प्रसिद्ध ने भी 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. नियमित कप्तान रोहित शर्मा के लिए राहत की बात यह कि विश्व कप से पहले दोनों गेंदबाज पुरानी लय में नजर आए.
प्रसिद्ध कृष्णा का टी20 में हुआ डेब्यू
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) एक अनुभवी गेंदबाज है. जिन्हें आयरलैंड दौरे पर बुमराह की कप्तानी में टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने मौका मिला हालांकि उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था उन्होंने अभी तक 14 वनडे मैचों में 25 विकेट लिए हैं. लेकिन अगस्त 2022 के बाद से वह टीम से बाहर थे. जिसके बाद से बैंगलुरु के नेशनल क्रिकेट में पुनर्वास से गुर रहे थे. उनकी कड़ी मेहनत आयरलैंड दौरे पर रंग लाई. उन्होंने डेब्यू मैच में ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटका दिए.
यह भी पढ़े: रोहित, हार्दिक या राहुल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी विश्व कप में होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, सामने आई बड़ी वजह