RCB के लिए खुशखबरी, लियाम-रोमारियो शेफर्ड समेत ये 3 खिलाड़ी वापस लौटे भारत, तो हेजलवुड पर आई बड़ी अपडेट
Published - 15 May 2025, 12:05 PM | Updated - 15 May 2025, 12:15 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली इस टीम के हाथों अब तक महज तीन हार ही लगी है। इस प्रदर्शन के कारण आरसीबी (RCB) फिलहाल तालिका में शीर्ष पर है। 17 मई को आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले बेंगलुरू टीम के लिए अच्छी खबर आई है। इसके साथ ही जोश हेजलवुड की वापसी को लेकर भी बड़ा अपडेट मिला है।
RCB के लिए आई खुशखबरी

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ जाने की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 को कुछ समय के लिए रोक दिया था। 9 मई को हुई बैठक में भारतीय बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया।
हालांकि, अब आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल घोषित कर दिया गया है और यह 17 मई से दोबारा शुरू होगा। लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक खुसखबरी सामने आई है। दो स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है।
RCB के स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी
आईपीएल 2025 का शेड्यूल टलने से फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ती नजर आ रही हैं। राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण कुछ खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल लग रही है। इस कड़ी में कयास लगाए जा रहे थे कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड और लियम लिविंगस्टोन भी शेष मैच मिस कर सकते हैं।
लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी आरसीबी से जुड़ चुके हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रोमारियो शेफर्ड प्लेऑफ के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। 29 मई से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए उनका टीम में चयन हुआ है। इनके अलावा लुंगी एंगिडी की भी टीम में लौट चुके हैं।
जोश हेजलवुड पर आया अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अभी भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इंजरी से जूझ रहे इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 के स्थगित होने से पहले ही अपने देश के लिए उड़ान भर ली थी। इसके बाद से ही उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबरें आ रही थी।
लेकिन अब इस पर बड़ा अपडेट मिला है। हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक जोश हेजलवुड जल्द ही टीम में लौट सकते हैं। मौजूदा सीजन के दस मैच की दस पारियों में उन्होंने 8.44 की इजॉनमी से 18 विकेट झटकी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में जुड़ा ये बांग्लादेशी खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: RCB के दिग्गज को मिली पाकिस्तानी टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी
Tagged:
IPL 2025 josh hazelwood Romario Shepherd liam livingstone INDIAN PREMIER LEAGUE RCB Lungi Ngidi Royal Challengers Bengaluru