लगातार 3 हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, टीम में अचानक हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
लगातार 3 हार के बाद Mumbai Indians के लिए खुशखबरी, टीम में अचानक हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बना दिया था. टीम मैनेजमेंट ने सोचा था कि हार्दिक कप्तान बनते ही टीम को अविश्वसनिय परिणाम देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. हार्दिक की कप्तानी में टीम कई परेशानियों से घिर गई है. टीम के दो ग्रुप में बंटने की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जहां भी जा रहे हैं फैंस जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस टीम को भी ट्रोल किया जा रहा है.

फैंस टीम के झंडे पर अपना पांव रखे नजर आ रहे हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि एमआई के फैंस अपनी ही टीम की हार चाहते हुए देखे जा रहे हैं और हो भी ऐसा ही रहा है. एमआई सीजन के अपने शुरुआती 3 मैच हार चुकी है. इस तरह अबतक आईपीएल 2024 टीम के लिए बेहद खराब रहा है. इसी बीच टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है.

Mumbai Indians में होगी इस खिलाड़ी की वापसी

  • तमाम निराशाजनक और बुरी खबरों के बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक अच्छी और बड़ी खबर ये आई है कि टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम से जुड़ने वाले हैं और जल्द ही प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं.
  • रिपोर्टो के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को आईपीएल के लिए फिट घोषित किया जा चुका है और वे 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई की प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- “सैलरी तो मिल रही है लेकिन”, ग्लेन मैक्सवेल को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, IPL 2024 में इस वजह से हो रहे हैं फ्लॉप!

बल्लेबाजी होगी मजबूत

  • अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग XI का हिस्सा होते हैं तो टीम की बल्लेबाजी तगड़ी हो जाएगी.
  • सूर्या के लिए डेवाल्ड ब्रेविस या फिर नमन धीर को टीम से बाहर किया जा सकता है.
  • सूर्या पूर्व में अकेले दम मुंबई इंडियंस को मैच जीताते रहे हैं और उनकी वापसी के बाद एमआई सीजन के अगले मैचों में मैच विजयी प्रदर्शन की उम्मीद ही करेगी.

टी 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी 20 फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल सूर्या के सामने आने से हर गेंदबाज डरता है.
  • उनके पास इतने शॉट हैं जिसका तोड़ किसी भी गेंदबाज के सामने नहीं होता है जब वे अपने रंग में होते हैं.
  • हम ये भी कह सकते हैं कि टी 20 में बल्लेबाजों को शॉट्स के साथ प्रयोग करना मौजूदा समय में सूर्या ने ही सीखाया है.
  • इसलिए उनका लौटना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए  राहत की खबर है. बता दें कि मुंबई के लिए सूर्या ने 2018 से 2023 तक 84 मैचों में 2,641 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक और 1 शतक निकला है.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी के बाद अब ये स्टार गेंदबाज भी हुआ चोटिल

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians Suryakumar Yadav IPL 2024