क्रिकेट फैंस के लिए GOOD NEWS, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Published - 08 Nov 2025, 12:07 PM | Updated - 08 Nov 2025, 12:10 PM

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 को लेकर क्रिकेट जगत में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी टीमें एक बार फिर अपने ध्यान को टी20 फॉर्मेट पर केंद्रित कर चुकी हैं। साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

अब दो साल बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सरज़मीं पर आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट (T20 World Cup 2026) की संभावित तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसके फाइनल मुकाबले को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है, जिससे क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है।

कब से शुरू होगा T20 World Cup 2026 ?

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तारीखों का ऐलान हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। कुल 55 मुकाबले होंगे, जिनमें दुनिया की शीर्ष टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है, लेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा, जबकि भारत के मैच घरेलू मैदानों पर होंगे।

बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुटे हैं, जो फरवरी से मार्च तक क्रिकेट जगत को रोमांच से भर देगा।

इन भारतीय मैदानों पर होंगे टी20 विश्व कप के मुकाबले

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने इस बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) के लिए भारत के कुछ प्रमुख शहरों को वेन्यू के रूप में चुना है। इन शहरों में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई का नाम शामिल है।

वहीं जिन शहरों में हाल ही में महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले खेले गए थे, उन्हें इस बार आयोजन सूची से बाहर रखा गया है। इनमें गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, इंदौर और नवी मुंबई शामिल हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को टूर्नामेंट के फाइनल के लिए प्राथमिक वेन्यू के रूप में शॉर्टलिस्ट किया गया है। यही वह स्टेडियम है जहां 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था। इसकी विशाल क्षमता और आधुनिक सुविधाओं के चलते इसे एक बार फिर बड़े मुकाबले की मेजबानी का मौका मिल रहा है।

श्रीलंका में भी होंगे मुकाबले, दो वेन्यू तय

टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की मेजबानी में श्रीलंका भी शामिल है। वहां कैंडी और कोलंबो दो प्रमुख वेन्यू तय किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अगर श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल तक पहुंचती है, तो उसका मुकाबला कोलंबो में ही खेला जाएगा।

वहीं, अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में प्रवेश करती है, तो फाइनल मुक़ाबला कोलोंबो में आयोजित किया जाएगा । यह निर्णय बीसीसीआई और पीसीबी के बीच पहले हुई सहमति के अनुरूप लिया गया है, जिसके तहत दोनों देशों के मैच तटस्थ मैदानों पर ही कराए जाएंगे।

20 टीमों ने कर लिया T20 World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई

अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए 20 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

2026 का टी20 वर्ल्ड कप (T20 वर्ल्ड कप 2026) उसी फॉर्मेट में खेला जाएगा, जैसा 2024 में खेला गया था। कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांट दिया जाएगा। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 खेलेंगी। 8 टीमों को 2 ग्रुप में फिर डिवाइड किया जाएगा, इसके बाद उन दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

ये भी पढ़े : अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शुभमन गिल नहीं ये 23 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान

Tagged:

India Sri Lanka T20 World Cup 2026 T20 World Cup 2026 Schedule

टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा , अगर पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश करता हैं तो फाइनल मुक़ाबला कोलोंबो में खेला जाएगा।