दुनिया में जानेमाने गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें टाइगर वुड्स भी घायल हो गए है, उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि उनके पैर में चोट लगी है।
लॉस एंजेलिस में हुई कार दुर्घटना
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में हुए हादसे में दुनिया और अमेरिका के जाने माने खिलाड़ी टाइगर वुड्स घायल हो गए। बताया जा रहा है उनके पैरों में कई चोट आई है, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी की नौबत आ गई है।
खबर के मुताबिक 45 वर्षीय वुड्स के एजेंट मार्क स्टीनबर्ग का कहना है कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और सर्जरी की जा रही है। एजेंट के मुताबिक वुड्स की कार दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और उन्हें बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
कार में अकेले थे टाइगर वुड्स
मीडिया से मिली सूचना के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मगलवार सुबह 7:12 बजे रॉबिंग हिल्स एस्टेट्स और रैंचो पालोस वेरिड्स के पास टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई।
बताया गया है कि जब उनकी कार सड़क दुर्घटना का शिकार हुई, तो वो खुद कार चला रहे। उनके साथ और कोई नहीं था, वहीं कार की स्पीड भी काफी ज्यादा बताई जा रही है। जिसकी वजह से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और ये हादसा हो गया।
कौन-है टाइगर वुड्स
आपको बता दें कि टाइगर वुड्स अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी है जिनकी उपलब्धिया उन्हें अब तक का सबसे सफल खिलाड़ी बनाती हैं। वुड्स दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी होने के साथ-साथ दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक 2010 में उन्होंने अपनी जीत और विज्ञापनों से 9 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए थे।
वुड्स अबतक तमाम रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं। इतना ही नही उन्हें 2021 में वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। बता दें वुड्स ने 15 प्रमुख पेशेवर गोल्फ प्रतियोगिताएं जीती हैं। यह किसी पुरुष खिलाड़ी की दूसरी सर्वोच्च उपलब्धि हैं।