GLO vs MID Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट–Vitality T20 Blast 2021

Published - 09 Jul 2021, 07:05 AM

GLO vs MID Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी...

मैच डिटेल्स:

GLO vs MID के बीच खले जानें वाला यह मैच Vitality T20 Blast 2021 का मैच न० 101 है, यह ग्रुप 2 का मैच है। यह मैच 9 जुलाई 2021 को शाम 7 बजे से आरंभ होगा। यह मैच College Ground Cheltenham, England पर खेला जायेगा। इस मैच का सीधा प्रसारण FANCODE पर उपलब्ध होगा।

मैच प्रीव्यू:

दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो GLO 11 मैचों मैं 5 मैच जीत कर अंक तालिका मैं पाचवें स्थान पर है। वही MID की हालत काफी खराब है, MID अभी तक 11 मैचों मैं सिर्फ 3 मैं जीत दर्ज कर पाई है। पिछले कुछ मुकाबलो को देखा जाए तो GLO लगातार 3 मैच जीतकर अच्छी लय मैं नज़र आ रही है, वहीं दूसरी ओर MID लगातार 2 मैच हार गई है। दिनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच हुए हैं जिसमे 2 मैं GLO ने जीत दर्ज की है और 1 मैच मैं MID को जीत मिली है।

मौसम रिपोर्ट:

मौसम साफ रहेगा हल्के बादल छाये रहंगे हल्की बारिश की सम्भावना है। तापमान 19.03℃ रहने का अनुमान है।

पिच रिपोर्ट:

पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोंनो के अनुकूल है।पर पिछले कुछ मुकाबलों को देखा जाए तो तेज़ गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है।इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा सही निर्णय रहेगा। दूसरी पारी मैं बल्लेबाजी के लिए पिच ज्यादा बेहतर साबित हुई है।

पहली पारी में औसत स्कोर:

पहली पारी का औसत स्कोर 150 के आस पास रहा है। पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम 40% मुकाबले जीत पायी है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का रिकॉर्ड :

लक्ष्य का पीछा करते हुए यहाँ 50℅ से ज्यादा मैच जीते हैं।

GlO संभावित एकादश:

माइल्स हैमंड, क्रिस डेंट, बेनी हॉवेल, ग्लेन फिलिप्स(C), जैक टेलर, जेम्स ब्रेसी, डैनियल वॉराल, टॉम स्मिथ, जोश शॉ, जॉर्ज स्कॉट / डेविड पायने, मैट टेलर

MID संभावित एकादश:

मैक्स होल्डन, स्टीवी एस्किनाज़ी, जो क्रैकनेल, डेरिल मिशेल, जॉन सिम्पसन (विकेटकीपर), ल्यूक होलमैन, नाथन सॉटर, टॉम हेल्म, मुजीब-उर-रहमान, ब्लेक कलन, स्टीवन फिन (C)

ड्रीम 11 टॉप पिक्स व टिप्स :

ग्लेंन फिलिप्स:

ग्लेंन फिलिप्स शानदार फॉर्म मैं चल रहे है उन्होंने अभी तक 70 कि औसत से 421 रन बनाए हैं ऐसे मैं ये एक बहुत जरुरी खिलाड़ी बन जाते हैं।

क्रिस डेंट:

क्रिस डेंट ये भी बहुत अच्छे फॉर्म मैं चल रहे हैं इन्होंने अभी तक 241 रन बनाए हैं यह बहुत तेज़ी से खेलते हैं इनका स्ट्राइक रेट 150+ का है।

स्टीफेन एस्किनज़ी:

ये बैटिंग मैं थोड़ा स्ट्रगल कर रहे हैं पर इस मैदान पर इनका अच्छा रिकॉर्ड है ये एक अच्छे ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।

माइल्स हमण्ड:

बल्लेबाजी मैं यह एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं इन्होंने अभी तक 183 रन बनाए है इनका स्ट्राइक रेट 130+ रहता है।

स्टीवन फिन:

बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं अभी तक 16 विकेट ले चुके हैं ऐसे मैं यह भी आपकी ड्रीम टीम का अहम हिस्सा बन जाते हैं।

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: ग्लेंन फिलिप्स, डेनियल मिटचेल

उपकप्तान: स्टीफन एस्किनज़ी, क्रिस डेंट

ड्रीम 11 टीम 1:

विकटकीपर: ग्लेंन फिलिप्स(C)

बल्लेबाज: माइल्स हमण्ड, क्रिस डेंट, स्टीफेन एस्किनज़ी

आलराउंडर: डेरिल मिशेल, जैक टेलर ,बैनी होवैल(VC) ,टॉम हेल्म

गेंदबाज: स्टीवन फिन, जोश शॉ, नाथन सौतेर

ड्रीम 11 टीम 2 :

GLO vs MID

विकटकीपर: ग्लेंन फिलिप्स

बल्लेबाज: माइल्स हमण्ड, क्रिस डेंट, स्टीफेन एस्किनज़ी

आलराउंडर: डेरिल मिशेल(VC), जैक टेलर ,बैनी होवैल(C) ,टॉम हेल्म

गेंदबाज: स्टीवन फिन, नाथन सौतेर, जोश शॉ

एक्सपर्ट सलाह:

इस मैच मैं ज्यादा आलराउंडर खिलाना ज्यादा सही निर्णय होगा। ग्लेंन फिलिप्स कप्तान के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं।

सम्भावित विजेता:

GLO एक अच्छे लय मैं चल रही है तथा ज्यादा बैलेन्स साइड नज़र आती है ऐसे मैं GLO के इस मैच को जीतने की उम्मीदें ज्यादा है।

Tagged:

FANTASY CRICKET TIPS FANTASY FANTASYDREAM11 DREAM11 FANTASY
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.