भारत की हार देख बर्दाश्त नहीं कर पाईं ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी, टीम इंडिया को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट

Published - 20 Nov 2023, 10:55 AM

Glenn Maxwell's wife Vini Raman wrote an emotional post on India's defeat in the final

Glenn Maxwell: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत कर खिताब पर छठी बार कब्जा जमाया. पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 को शानदार अंदाज में खत्म किया. टीम के सभी बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और अपने बल्ले से विनिंग रन भी जड़े. अब विश्व विजेता बनने के बाद मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया और पति मैक्सवेल ने खास पोस्ट शेयर किया, जो इस समय चर्चा में है.

Glenn Maxwell की पत्नी हुईं भावुक

ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी भारतीय मूल की है. हालांकि अपने पति को विश्व विजेता बनने के बाद उन्होंने खास संदेश जारी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए लिखा

"यकीन नहीं हो रहा कि ये कहने की जरूरत है. लेकिन आप भारतीय हो सकते हैं और अपने जन्म के देश का भी समर्थन कर सकते हैं, जहां आपका बचपन गुज़रा और इससे भी ज़रूरी बात यह है कि जिस टीम में मेरे पति और मेरे बच्चे के पिता खेलते हैं".

उनकी पत्नी ने मैक्सवेल को खास अंदाज़ में बधाई दी है और अपने पति पर गर्व महसूस किया.

हाल ही में पिता बने हैं ग्लेन मैक्सवेल

बता दें की ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ विनी रमन भारतीय मूल की हैं. रमन ताल्लुक तमिलनाडु से है लेकिन उनका जन्म मेलबर्न में हुआ था. रमन की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से ही हुई है. हालांकि साल 2017 में ग्लेन मैक्सवेल और रमन एक दूसरे को डेट करना शुरू कर चुके थे. दोनों ने 2 साल बाद 27 मार्च 2022 को एक दूसरे से शादी रचाई. हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन पैरेंट्स बने हैं.

विश्व कप 2023 में रहा शानदार प्रदर्शन

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने 9 मैच में 400 रन को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 66.67 की औसत के साथ रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से दोहरा शतक भी निकला था. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 4.52 की इकोनॉमी रेट के साथ 6 विकेट झटके हैं. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने रोहित शर्मा का महत्वपूर्ण विकेट निकालकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘सब कुछ किया लेकिन…’, वर्ल्ड कप ट्रॉफी गंवाने के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, बताया किसकी वजह से मिली हार

Tagged:

World Cup 2023 team india Glenn Maxwell ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.