T20 World Cup 2021: विनिंग रन बनाने वाले Glenn Maxwell ने बताया, कैसे किया खुद को बड़े टूर्नामेंट से पहले तैयार

author-image
Sonam Gupta
New Update
Glenn Maxwell

14 साल का इंतजार खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टॉस हारकर कीवी टीम ने 173 रनों का चुनौतीपूर्व लक्ष्य दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और 8 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी में विनिंग पार्टनरशिप करने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एडम जंपा की जमकर तारीफ की और साथ ही अपने प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी।

एडम जंपा की तारीफ में पढ़े कसीदे

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया टीम को इस खिताबी जीत तक पहुंचाने में लेग स्पिनर एडम जंपा का अहम योगदान रहा। गेंदबाज ने 7 मैचों में 12.08 के औसत से 13 विकेट चटकाए। जंपा ने फाइनल मैच में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया। मैच खत्म होने के बाद जस्टिन लैंगर, मिचेल स्टार्क सहित तमाम कंगारु टीम के सदस्य जंपा की तारीफ करते नजर आए। इसी क्रम में जब मैच खत्म होने के बाद Glenn Maxwell से बात की गई, तो उन्होंने भी जंपा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

"ज़म्पा इस फॉर्मेट के साथ-साथ एक ODI क्रिकेट में भी लंबे समय से सुपरस्टार रहे हैं। मुझे उसे स्टार खिलाड़ियों में देखकर बहुत खुशी हुई है और मैंने उसे उस खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखा है जो वह हैं। वह अपने टैलेंट को सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लाने के लिए, बहुत अच्छी तरह से फिट हैं। पिछले 3 वर्षों में, एक लेग स्पिनर के रूप में, मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कई बेहतर खिलाड़ी नहीं हुए हैं।"

Glenn Maxwell ने अपनी पारी पर दी प्रतिक्रिया

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए Glenn Maxwell ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 66 रनों की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को विजयी बनाया। इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों पर 28* रनों की अहम पारी खेली। अपनी पारी को लेकर Glenn Maxwell ने कहा,

"यह एकदम सही था, मैं टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले तरोताजा होने के लिए खुद को कुछ समय देने में सक्षम था। मैं गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से हिट कर रहा था। मैदान पर जाकर और विनिंग रन बनाना अच्छा था।"

Glenn Maxwell ICC T20 World Cup 2021 Adam Zampa NZ vs AUS