6,6,6,6,6,6,6..... ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, 278 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाई धूम!

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद, बल्ले और फील्डिंग में अहम योगदान देते हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Glenn Maxwell, Sheffield Shield 2017, Australia Cricket Team

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद, बल्ले और फील्डिंग में अहम योगदान देते हैं। उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार है कि वह परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करना जानते हैं। वह उन बल्लेबाजों में से हैं, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। साथ ही वह उन बल्लेबाजों में से हैं, जो मैदान में टिककर 2 दिन तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसका अंदाजा उनकी घरेलू दोहरी शतकीय पारी से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 278 रनों की पारी खेली थी।

Glenn Maxwell ने खेली 278 रनों की पारी

SL vs AUS: Glenn Maxwell की आतिशी पारी हार के मुंह से छीन लाई जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेटों से जीता पहला वनडे

दरअसल, साल 2017 में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया की तरफ से खेला था। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को परेशान किया था। उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार थी कि गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करते हुए परेशान हो गए थे। लेकिन वह मैदान से हिले नहीं। यानी कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका। हालांकि स्टीव ओ'कीफ ने उन्हें आउट किया। लेकिन मैक्सवेल ने न्यू साउथ वेल्स को काफी नुकसान पहुंचा दिया था ।

36 चौके और 4 छक्के लगाए

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अंगद की तरह क्रीज पर डटे रहे और 318 गेंदों का सामना करते हुए 278 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 36 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत विक्टोरिया ने 562 रन बनाए। हालांकि मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। लेकिन मैक्सवेल की पारी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। 

इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में भी किया ऐसा प्रदर्शन

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का इंटरनेशनल टेस्ट करियर भी अच्छा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कम मैच जरूर खेले हैं । लेकिन जितने भी मैच खेले हैं, उनमें उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 7 मैचों की 14 पारियों में 26 की औसत से 339 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला है। उनका सर्वोच्च स्कोर 104 रन है।


ये भी पढ़िए : गौतम गंभीर जिस खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं भेदभाव, उसने दिया करारा जवाब, घरेलू क्रिकेट में 280 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

Glenn Maxwell australia cricket team