SL vs AUS के बीच जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के तूफ़ानी अर्धशतक की बदौलत मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। 14 जून और दोनों टीमों के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में भिड़ंत हुई थी।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 300 रन लगा दिए थे, जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट शेष रहते डकवर्थ लूइस नियम के तहत जीत अपने नाम की है। कंगारू टीम की ओर से इस मैच के सबसे बड़े हीरो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे हैं।
कुसल मेंडिस की बदौलत श्रीलंका ने 300 रन बनाए
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 7 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना डाले थे। इस दौरान सबसे ज्यादा योगदान कुसल मेंडिस का रहा, जिन्होंने 86 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा दनुष्का गुनाथिलका ने 55 और पाथुम निसंका ने 56 रन बनाए। अंत में चरित असलंका और वनिंदु हसरंगा ने आतिशी अंदाज में 37-37 रन जड़कर श्रीलंका को 300 तक पहुंचाया।
13वें ओवर में बारिश के बाद बदले समीकरण
इसके बाद 301 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ ने मिलकर 67 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 44 और 53 रनों का अहम योगदान दिया। मैच में मोड़ बारिश के खलल के बाद आया, 13वें ओवर में बारिश आने के बाद ओवर की संख्या घटाकर 44 कर दी गई और लक्ष्य 282 रनों का कर दिया गया।
Glenn Maxwell ने 80 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत
ऐसे में जब ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बल्लेबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में फंसी हुई थी। 189 के संयुक्त स्कोर पर टीम के 5 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने 36वें ओवर में एलेक्स कैरी और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद नंबर-7 पर क्रीज पर ये ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और इतने ही सिक्स जड़े। मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट और 9 गेंदे शेष रहते जीत हासिल कर ली।