28 नवंबर को भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने गेंदबाजों की कुटाई कर जिताऊ पारी खेली। गुवाहाटी के मैदान पर उनके बल्ले ने जमकर आग उगली और कंगारू टीम के नाम जीत लिखा दी। मैच खत्म हो जाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी और भारतीय गेंदबाजों को लेकर ऐसा बयान दिया, जो शायद भारतीय फैंस को पसंद ना आए।
Glenn Maxwell ने टीम इंडिया की गेंदबाजों का उड़ाया मजाक!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसका तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी में खेला गया, जिसको ऑस्ट्रेलिया टीम ने ग्लेन मैक्सवेल की धुआंधार शतकीय पारी के बूते जीत लिया। इस मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस के लिए ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के लिए ऑस की वजह से यॉर्कर फेंकना काफी मुश्किल था। इसलिए उनके लिए चेज़ करना आसान हो गया। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा,
"यह सब बहुत जल्दी हो गया। भारतीय गेंदबाजों के लिए इतनी अधिक ओस के साथ यॉर्कर फेंकना कठिन काम था। वास्तव में हमारे मन में कोई संख्या नहीं थी। मुझे पता था कि अगर हम इसे अंतिम ओवर तक ले जा सके तो हम खेल में बने रहेंगे। अक्षर के पास अंत में एक ओवर बचा होने के कारण वेड को उनके खिलाफ रन बनाने के लिए वहां मौजूद रहना पड़ा। मुकाबले में वेड शानदार थे, जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया उससे मुझे भी मदद मिली।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Glenn Maxwell ने खेली तूफ़ानी पारी
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। क्योंकि इस मैच में कुल दो शतक बने। पहले रुतुराज गायकवाड ने टीम इंडिया के लिए जबरदस्त पारी खेल सेंचुरी बनाई। इसके बाद टारगेट चेज़ करते हुए ग्लेन मैसकवेल ने शतक जड़ा। दोनों ही खिलाड़ियों ने ओवर के अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद रहें। रुतुराज गायकवाड ने 123 और ग्लेन मैक्सवेल ने 104 रन बनाए। हालांकि, मैच पर कब्जा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने किया और सीरीज में अपनी पहली जीत खोजी। भारत के हाथों पांच विकेट से शिकस्त लगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर