'मैं तुम्हारे साथ बैटिंग नहीं कर सकता', मैक्सवेल ने विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने पर दिया बड़ा बयान
Published - 05 May 2022, 02:32 PM

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दोनों मौजूदा समय में RCB का हिस्सा है. विराट कोहली और मैक्सवेल दोनों ही खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट की फॉर्म पूरी आरसीबी के लिए चिंता का विषय है. लेकिन, इसी बीच आरसीबी के ही स्टार ऑलराउंडर और विराट के ही साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा बयान दिया है.
विराट के साथ बैटिंग नहीं कर सकता: Glenn Maxwell
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/thequint_2021-04_23bc687e-cdbf-4519-baef-c9b6a880c1c9_IMG_0098-1024x576.webp)
विराट कोहली को दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बड़े- बड़े दिग्गजों को मात दी है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, वह IPL 2022 में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. मगर टीम के कप्तान उनपर पूरा भरोसा जता रहे हैं. राहत की बात यह कि उनकी जगह टॉप-5 में बनी हुई है.
आरसीबी ने 49वें मुकाबले में चेन्नई को 13 रनों से हरा दिया. जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में इस जीत का जश्न मनाया. इस खास मौके पर टीम की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया. जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,'मैं तुम्हारे साथ बैटिंग नहीं कर सकता. तुम बहुत तेज भागते हो, तुम एक-दो रन चुरा लेते हो, मैं नहीं'.
ग्लेन मैक्सवेल हुए रन आउट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/maxwell-run-out-1024x576.jpg)
किसी बल्लेबाज को रन आउट होने पर बेहद शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. क्योंकि क्रिकेट में रन आउट होने वाले बल्लेबाज की फिटनेस पर सवाल उठने शुरू हो जाते हैं. इसलिए हर खिलाड़ी रन आउट से बचना चाहता है. वहीं आईपीएल के 49वें मुकाबले में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक साथ क्रीज पर मौजूद थे.
ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में तीन गेंद पर 3 रन बनाकर रनआउट हो गए. उनके साथ उस समय क्रीज पर विराट कोहली ही थे. जबकि विराट कोहली को सिंगल डबल रन चुराने के लिए जाना जाता है. क्योंकि कोहली विकेटों के बीच काफी तेजी से दौड़ लगाते हैं. मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मजाकिया तौर पर बातचीत करते हुए कहा कि मैं अब आपके साथ बल्लेबाजी नहीं कर सकता हूं. क्योंकि तुम बहुत तेज दौड़ लगाते हो. जबकि कोहली इस मैच में 30 रन बनाकर आउट हो गए थे.
Tagged:
IPL 2022 CSK vs RCB 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर