IND vs AUS: विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक इस सीरीज़ में 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 2 मैच अपने नाम किया है, जबकि 1 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. भारत 2-1 से इस सीरीज़ में आगे चल रहा है. चौथा मुकाबला शहीद वीर नरायण सिंह स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. मुकाबला 1 दिसंबर शुक्रवार को होने वाला है. इस मैच से पहले टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुका है. फैंस के लिए ये खबर बड़ा झटका माना जा रहा है.
बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चौथे और आखिरी टी-20 मैच के लिए बाहर हो चुके हैं. उन्हें इस सीरीज़ के शुरुआती 3 मैच के लिए हिस्सा बनाया गया था. ऐसे में वे अब तीन मैच खेलकर स्वदेश लौट चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आराम दिया है. दरअसल विश्व कप 2023 से पहले भी ग्लेन मैक्सवेल अपने देश के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. ऐसे में उनके वर्क लोड को मैनेज करने के लिए बोर्ड ने उन्हें आराम दिया है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई फैंस ग्लेन मैकेसवेल के बाहर होने से दुखी होंगे.
तीसरे मैच में बिखेरा था जलवा
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल तीसरे टी-20 मैच में अपना तेवर दिखा चुके हैं. उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जमाया था. मैक्सेवल की पारी ऐसे समय पर निकली, जब ऑस्ट्रेलिया 223 रनों का पीछा कर रही थी. इस मैच में मैक्सी ने 48 गेंद मे नाबाद 104 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. इस पारी में 8 छक्के और 8 चौके दर्ज थे. उनकी शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए सीरीज़ में वापसी की थी. अब उनके बाहर होने के बाद टीम का बल्लेबाज़ी विभाग कमज़ोर पड़ सकता है.
शानदार रहा है करियर
ग्लेन मैक्सवेल ने 7 टेस्ट मैच में 26.07 की औसत के साथ 339 रन बनाए हैं और साथ ही 8 विकेट झटके हैं. वहीं 138 वनडे मैच में मैक्सी ने 35.40 की औसत के साथ 3895 रनों के अलावा 70 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 100 टी-20 मैच में मैक्सवेल ने 29.54 की औसत के साथ 2275 रन बनाए हैं और 39 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अगरकर ने तय किये 15 नाम, रोहित कप्तान, वर्ल्ड कप वाले 6 खिलाड़ियों की छुट्टी