विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम सबसे शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मैच में सभी को अपने नाम किया है. सेमीफाइनल की रेस में टीम इंडिया सबसे आगे दिखाई दे रही है. मेन इन ब्लू का आगामी मैच श्रीलंका के खिलाफ होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी विश्व कप में शानदार कम बैक कर चुकी है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बीच विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है और नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने वाला बल्लेबाज़ चोटिल हो गया है.
World Cup 2023 में अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का आगामी मैच 4 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है. हालांकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ग्लेन मैस्सवेल गोल्फ कार्ट पर गिरने के बाद चोटिल हो गए थे,जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे, ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम योगदान निभा रहे हैं.
शानदार फॉर्म में हैं ग्लेन मैक्सवेल
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. वह नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ 106 रनों की तूफानी पारी खेलकर विश्व कप का सबसे तेज़ शतक जमाया था. इसके अलावा उन्होंने पिछले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में मैक्सवेल की कमी खल सकती है. देखना दिलचस्प होगा की कप्तान पैट कमिंस मैक्सी की जगह कौन से खिलाड़ी को शामिल करते हैं.
World Cup 2023 के लिए ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरोन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा