RCB vs RR: प्रैक्टिस कर रहे हैं फिर भी राजस्थान के खिलाफ नहीं खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल, ये है बड़ी वजह

author-image
Rahil Sayed
New Update
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी के बाद आईपीएल 2022 में आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं. पिछले सीज़न इनका प्रदर्शन कमाल का रहा था. इन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से एक बार फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. इस साल भी मैक्सी आरसीबी के मिडिल ऑर्डर की जान है. इस बार भी इनकी भूमिका काफी अहम होने वाली है. मैक्सवेल ने अपना क्वारंटीन पीरियड भी पूरा कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद भी यह (Glenn Maxwell) आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.

इस वजह से नहीं खेलेंगे Glenn Maxwell

Glenn Maxwell

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच माइक हेसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 अप्रैल(आज) को ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के ना खेलने की वजह को बताते हुए कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोंट्रक्टेड खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति 6 अप्रैल के बाद से दी है. इसी वजह से मैक्सी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल नहीं पाएंगे. माइक हेसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर कहा,

"क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का साफ कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी 6 अप्रैल से पहले खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता क्योंकि वे 6 अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे. अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमने इसके हिसाब से ही प्लान बनाया है। मैक्सी (मैक्सवेल) 9 अप्रैल से हमारे लिए उपलब्ध रहेगा."

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक्शन में नज़र आएंगे मैक्सी

Glenn Maxwell

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे, और एक बार फिर आरसीबी की रेड और ब्लैक जर्सी में कहर बरपाते हुए नज़र आएंगे.

मैक्सवेल अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं और ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए ग्रीन लाइट 6 अप्रैल के बाद ही मिलेगी. वहीं अगर आरसीबी की बात करें तो, इस साल आईपीएल में अब तक बैंगलोर ने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वो एक मुकाबला जीते हैं और एक हारे भी हैं. टीम के नए कप्तान फैफ डुप्लीसी ने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 89 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Glenn Maxwell ipl IPL 2022 Mike Hesson RCB vs RR 2022