David Warner की मुसीबत नहीं हो रही कम, 0 पर हुए आउट तो Glenn Maxwell ने कही ये बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Glenn Maxwell on David Warner warm-up match 2021

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे प्रैक्टिस मैच में एक फिर बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए कई फैंस ने उनके फॉर्म पर सवाल खड़े कर दिए. इसके बाद तो उनके सपोर्ट में साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) उतर आए. क्या कुछ उन्होंने इसे लेकर कहा है जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए...

साथी खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे मैक्सवेल

 Glenn Maxwell on David Warner warm

इस बारे में मैक्सवेल का कहना है कि, वॉर्नर फिर से बल्ले से कमाल दिखाएंगे और उन पर किसी भी तरह से संदेह करने की गुंजाइश नहीं है. आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में भी इस दिग्गज खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पहले लेग में वो बल्ले से पूरी तरह असफल रहे थे. इसके बाद उनसे सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी भी छीन ली गई थी. बाद में उन्हें प्लेइंग-XI में से भी ड्रॉप कर दिया गया था. यूएई लेग में भी उन्हें सिर्फ 2 मुकाबले में उतारा गया था.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 वाली जर्सी में Rohit Sharma ने शेयर किया मजेदार वीडियो,

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले वॉर्म-अप मैच में वो ‘गोल्डन डक’ बने और पारी की पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. उनके खराब फॉर्म को देखने के बाद भी ग्लेन मैक्सवेल ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की तारीफ की है. उन्होंने वॉर्नर को तीनों फॉर्मेट का सुपरस्टार करार देते हुए इस टूर्नामेंट में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. इस बारे में उन्होंने कहा कि,

‘यदि आप कभी इन पर संदेह करने की सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है. आपको पता है कि वो किसी भी मैच को पलटने का दमखम रखते हैं. वह तीनों फॉर्मेट के सुपरस्टार हैं. उन्होंने इतने रन बनाए हैं. वह खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं.’

David Warner को लेकर मैक्सवेल ने कही ये बात

 Glenn Maxwell on David Warner T20 WC 2021

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि,

‘दुर्भाग्य से प्रैक्टिस मैच में मार्टिन गप्टिल ने उनका कैच पकड़ लिया. ऐसा लगता है कि गप (गप्टिल) हमारे खिलाफ काफी कुछ करते हैं. इस तरह की चीजें तब होती हैं जब आप तलाश में होते हैं. डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं. वह हमारी टीम के बड़े खिलाड़ी हैं.’

मैक्सी के इस बयान से स्पष्ट होता है कि, वो दिग्गज खिलाड़ी के मनोबल को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहते हैं.

इस बात को झुठलाया भी नहीं जा सकता है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं और जीत भी दिलाई है. आईपीएल की बात करें तो 14वां सीजन छोड़कर बाकी के सीजन में उन्होंने अपने खेल से फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. साथ ही हैदराबाद को 2016 में चैंपियन भी बना चुके हैं. इसलिए उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े करना मैक्सवेल जैसे दिग्गजों को भी ठीक नहीं लग रहा है.

यह भी पढ़ें- मेगा ऑक्शन में काफी महंगे बिक सकते है David Warner,

Glenn Maxwell david warner T20 World Cup 2021