टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी टूटे हुए पैर के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन, नवंबर में हुई सर्जरी के बाद मैक्सवेल धीरे-धीरे रिकवर हो रहे है। इसी बीच बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के मुख्य कोच डेविड हसी ने मैक्सवेल की चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं।
हंसी ने दी Glenn Maxwell को लेकर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक पार्टी के दौरान अपने पैर को चोटिल कर बैठे थे। इस हादसे में उनकी पैर की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद वह अब धीरे-धीरे रिकवर होने लगे है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेविड हंसी ने मैक्सवेल की चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। हसी ने सेन को बताया,
''दुर्भाग्य से मैक्सवेल बीबीएल के आखिर तक वापसी नहीं कर सकेगा। लेकिन वह रिहैब के साथ वापसी को लेकर मेहनती है। मेरे हिसाब से वह जनवरी के आखिर तक, वह उपलब्ध होगा या कुछ क्रिकेट गेंद खेलेगा और स्टेट क्रिकेट या शील्ड क्रिकेट में खेलेगा और उम्मीद है कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज में शामिल हो पाएगा।''
Glenn Maxwell भारत के खिलाफ हो सकती है वापसी
फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इसके तुरंत बाद एकदिवसीय श्रृंखला भी खेली जाएगी। इस श्रृंखला में कंगारू टीम के आक्रामक बल्लेबाज मैक्सवेल (Glenn Maxwell) वापसी कर सकते है। उनकी वापसी को लेकर हसी ने अंत में कहा कि,
"ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल वह बैसाखियों के सहारे चल रहे हैं और ठीक होने पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने वापसी के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मुझे उम्मीद है कि वह सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।"
बता दे कि मैक्सवेल (Glenn Maxwell) टी20 विश्व कप के बाद एक पार्टी में अपने पैर की हड्डी को तुड़वा बैठे थे। जिसमें उनकी तत्काल सर्जरी कराई गई थी। फिलहाल, बैसाखी के जरिए चल फिर रहे है। वहीं वह आईपीएल में आरसीबी की तरफ से इस साल खेलते हुए नजर आने वाले है।