6,6,6,6,6,6...., ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी, वनडे में जड़ा 201 रन का दोहरा शतक, 21 चौके-10 छक्कों की बरसात

Published - 13 Feb 2025, 09:22 AM

Glenn Maxwell , odi wc 2023, australia cricket team

Glenn Maxwell: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच मैच विनर खिलाड़ी अचानक टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कंगारू टीम की हालत जरूर तंग है। लेकिन इसके बावजूद यह टीम किसी से कम नहीं है, क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। इसका बेहतरीन उदाहरण ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के रूप में देखा जा सकता है, जो मौजूदा टीम का हिस्सा हैं और अपने दम पर कंगारू टीम को मैच जिता सकते हैं। उनकी 201 रनों की पारी को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं...?

Glenn Maxwell ने अकेले दम पर कंगारू टीम को जिताया मैच

SL vs AUS: Glenn Maxwell की आतिशी पारी हार के मुंह से छीन लाई जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेटों से जीता पहला वनडे

ऑस्ट्रेलिया ने ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान पर असंभव जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अकेले दम पर कंगारू टीम को वह मैच जिताया, जिसे ऑस्ट्रेलिया लगभग हार चुका था। वह ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो बने। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य दिया था। इस विजयी रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रनों पर 7 विकेट खोकर ढेर हो गई।

128 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा

लेकिन वहां से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर मैच का रुख पलट दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 202 रनों की विजयी और ऐतिहासिक साझेदारी की। इस दौरान मैक्सवेल ने बेहद अहम पारी खेली। उन्होंने नाबाद 201 रन बनाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। ऑलराउंडर ने 128 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रन बनाए। वहीं पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाकर शानदार साथ दिया।

मैक्सवेल दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई और कुल नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि से यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में जरूर कमजोर नजर आ रही है। क्योंकि उनके पास पैट कमिंस समेत कई मैच जिताने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में उन्हें हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए बड़ी भूल हो सकती है।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6...., उस्मान खान का ऐतिहासिक कारनामा, वनडे में जड़ा 201 रन का दोहरा शतक!

Tagged:

Glenn Maxwell australia cricket team ODI WC 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.