ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान
ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीताने के बाद रेस्ट पर है. जिनकी वापसी इस साल खेली जाने वाली बिग बैश लीग (BBL) में होगी. इस टूर्नामेंट मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे. वह IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं.
मैक्सवेल आईपीएल में RCB के लिए काफी लंबे समय खेल रहे हैं. वह इस टीम को अपना परिवार की तरह मानते हैं. भारत में उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है. आईपीएल को लेकर दिए एक इंटरव्यू में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा,
"आईपीएल को मैं अपने करियर के आख़िर तक खेलता रहूंगा. यह मेरे करियर का आख़िरी टूर्नामेंट होगा. जब तक मैं चल-फिर सकता हूं, तब तक मैं आईपीएल खेलता रहूंगा.''
''RCB में विराट जैसे खिलाड़ियों के साथ खलेना सबसे बड़ा अनुभव हैं''
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB) आईपीएल की सबसे पंसदीदा फ्रेंचाइजियों में एक है. इस टीम ने पिछले 16 सालों से कोई खिताब नहीं जीता है. मगर उसके बावजूद भी इस टीम के चाहने वालों में कमी होनी के वजाए बढ़ोत्तरी हुई है. इसके पीछे विराट कोहली की फेन फॉलोइंग है. जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) भी इस टीम का हिस्सा है. वह लंबे समय से विराच के साथ खेल रहे हैं. उनके साथ ड्रेसिंग रुम शेयर कर रहे हैं. जिस पर मैक्सवेल ने आगे बात करते हुए कहा,
''इस टूर्नामेंट में दो महीने तक एबी डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं. जो किसी के जीवन का भी सबसे बड़ा अनुभव होगा. मैं आशा करता हूं कि इस साल के आईपीएल में अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लें, ताकि उन्हें टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद मिले.''