''मरते दम तक नहीं छोडूंगा'', ग्लेन मैक्सवेल IPL 2024 के लिए बताया अपना 'मास्टर प्लान', RCB को कैसे जिताएंगे पहला टाइटल 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ग्लेन मैक्सवेल IPL 2024 से बताया अपना 'मास्टर प्लान', RCB को कैसे जिताएंगे पहला टाइटल 
RCB: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) जबरदस्त फॉर्म में है. उन्होंने विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रनों का करिश्माई पारी खेली. भारत के खिलाफ फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था.वहीं अगले साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन शुरु होने जा रहा है. जिसमें ग्लेन मैक्सवेल RCB की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने इस सीजन से शुरु होने से पहले एक इंटरव्यू दिया है. जिससे के बाद RCB के समर्थकों के चहेरे पर मुस्काल आ सकती है.

ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीताने के बाद रेस्ट पर है. जिनकी वापसी इस साल खेली जाने वाली बिग बैश लीग (BBL) में होगी. इस टूर्नामेंट मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे. वह IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं.

मैक्सवेल आईपीएल में RCB के लिए काफी लंबे समय खेल रहे हैं. वह इस टीम को अपना परिवार की तरह मानते हैं. भारत में उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है. आईपीएल को लेकर दिए एक इंटरव्यू में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा,

"आईपीएल को मैं अपने करियर के आख़िर तक खेलता रहूंगा. यह मेरे करियर का आख़िरी टूर्नामेंट होगा. जब तक मैं चल-फिर सकता हूं, तब तक मैं आईपीएल खेलता रहूंगा.''

''RCB में विराट जैसे खिलाड़ियों के साथ खलेना सबसे बड़ा अनुभव हैं''

Virat Kohli and Glenn Maxwell1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB) आईपीएल की सबसे पंसदीदा फ्रेंचाइजियों में एक है. इस टीम ने पिछले 16 सालों से कोई खिताब नहीं जीता है. मगर उसके बावजूद भी इस टीम के चाहने वालों में कमी होनी के वजाए बढ़ोत्तरी हुई है. इसके पीछे विराट कोहली की फेन फॉलोइंग है. जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) भी इस टीम का हिस्सा है. वह लंबे समय से विराच के साथ खेल रहे हैं. उनके साथ ड्रेसिंग रुम शेयर कर रहे हैं. जिस पर मैक्सवेल ने आगे बात करते हुए कहा,

''इस टूर्नामेंट में दो महीने तक एबी डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं. जो किसी के जीवन का भी सबसे बड़ा अनुभव होगा. मैं आशा करता हूं कि इस साल के आईपीएल में अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लें, ताकि उन्हें टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद मिले.''

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की B का ऐलान, गायकवाड़ बनें कप्तान तो तिलक वर्मा -रिंकू सिंह समेत 16 नए चेहरों चमकी किस्मत
RCB Glen Maxwell IPL 2024